News

ओल्ड ट्रैफ़र्ड टेस्‍ट में आठ साल बाद इंग्‍लैंड टीम में वापसी करेंगे डॉसन

स्पिनर को लॉर्ड्स टेस्‍ट में चोटिल हुए बशीर की जगह प्‍लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है

Liam Dawson आठ साल बाद खेलेंगे टेस्‍ट  Getty Images

लियम डॉसन भारत के ख़‍िलाफ़ ओल्‍ड ट्रैफ़र्ड में खेले जाने वाले चौथे टेस्‍ट से आठ साल बाद इंग्‍लैंड की ओर से टेस्‍ट क्रिकेट खेलेंगे। चौथे टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड टीम में यह एकमात्र बदलाव है।

Loading ...

डॉसन, शोएब बशीर की जगह लेंगे, जिनके बाएं हाथ की उंगली पिछले सप्‍ताह लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में टूट गई थी, लेकिन उन्होंने बहादुरी से वापसी करते हुए आखिरी विकेट लेकर इंग्लैंड को सीरीज़ में 2-1 की बढ़त दिला दी थी। इसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ है और उनकी बाएं हाथ की छोटी उंगली में एक तार डाला गया है ताकि यह ठीक से सीधी हो सके।

बशीर की अनुपस्थिति में डॉसन अपना चौथा टेस्ट कैप हासिल करेंगे। उन्होंने जुलाई 2017 में साउथ अफ़्रीका के ख़‍िलाफ़ अपना पिछला टेस्‍ट मैच खेला था। एक बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में उनके नाम 371 प्रथम श्रेणी विकेट हैं, लेकिन हाल के सीज़न में उनका प्रदर्शन विशेष रूप से शानदार रहा है, जहां उन्होंने 15 में से 12 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं, जिनमें तीन मैचों में दस विकेट भी शामिल हैं। यह सभी 2021 के बाद से आए हैं। उन्होंने इस दौरान नौ प्रथम श्रेणी शतक भी लगाए हैं।

इस ख़बर ने डॉसन के करियर में एक बड़ा बदलाव ला दिया है। इससे पहले डॉसन इस गर्मी की शुरुआत में तीन साल की अनुपस्थिति के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ वापसी किए थे। 35 वर्षीय इस खिलाड़ी ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अपने वापसी मैच में 20 रन देकर 4 विकेट लिए, जिसकी कप्तानी इंग्लैंड के हाल ही में नियुक्त सीमित ओवरों के कप्तान हैरी ब्रूक ने की थी।

सोमवार को ओल्ड ट्रैफ़र्ड में ब्रूक ने कहा, "वह एक चालाक और अनुभवी खिलाड़ी हैं। वह बहुत अनुभवी और कुशल क्रिकेटर हैं। वह हर जगह खेल चुके हैं, इसलिए उम्मीद है कि इस सप्‍ताह वह शानदार प्रदर्शन करेंगे।"

"जैसा कि हमने टेस्ट सीरीज़ में देखा है, बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों के लिए लिए ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद पर फु़टमार्क बनते हैं, इसलिए उम्मीद है कि वह गेंद को इन पिचों उसी जगह पर डालेंगे और थोड़ा रोमांच पैदा करेंगे तथा विकेट लेने के कुछ मौके़ बनाएंगे।"

"वह हमेशा टीम के लिए लड़ने को तैयार रहते हैं, वह बहुत प्रतिस्पर्धी हैं और उनका यहां होना अच्छी बात है।"

इंग्‍लैंड XI : 1 जै़क क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ऑली पोप, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, बेन स्‍टोक्‍स (c), 7 जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), 8 लियम डॉसन, 9 क्रिस वोक्‍स, 10 ब्रायडन कार्स, 11 जोफ़्रा आर्चर

Liam DawsonShoaib BashirEnglandEngland vs IndiaICC World Test ChampionshipIndia tour of England

विदुषन एहंतरजा ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं।