News

कम्‍बोज पदार्पण करेंगे या नहीं, आठ साल बाद डॉसन की वापसी तय

मैनचेस्‍टर टेस्‍ट में भारत की संभावित इलेवन और पिच पर एक नज़र

आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध या कंबोज करेंगे डेब्यू - जानिए मांजरेकर की राय

आकाश दीप की जगह प्रसिद्ध या कंबोज करेंगे डेब्यू - जानिए मांजरेकर की राय

मैनचेस्टर में खेले जाने वाले इंग्लैंड vs भारत के चौथे टेस्ट का प्रीव्यू संजय मांजरेकर के साथ

तीसरे टेस्‍ट में हार के बाद भारतीय टीम को खिलाड़‍ियों की चोटों की वजह से कई करारे झटके लगे हैं, लेकिन अब जब बुधवार से चौथा टेस्‍ट मैनचेस्‍टर में शुरू हो रहा है तो भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन तैयार कर ली होगी। जबकि इंग्‍लैंड ने तो मैच शुरू होने से दो दिन पहले ही अपनी प्‍लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है।

Loading ...

कैसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड ने तो पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है, जहां पर चोटिल हुए शोएब बशीर की जगह आठ साल बाद बाएं हाथ के स्पिनर लियम डॉसन टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे।

इंग्‍लैंड : 1 ज़ैक क्रॉली, 2 बेन डकेट, 3 ऑली पोप, 4 जो रूट, 5 हैरी ब्रूक, 6 बेन स्‍टोक्‍स (c), 7 जैसी स्मिथ (विकेटकीपर), 8 लियम डॉसन, 9 क्रिस वोक्‍स, 10 ब्रायडन कार्स, 11 जोफ़्रा आर्चर

नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप चोटिल हैं और इस मैच में नहीं खेलेंगे। इससे बी साई सुदर्शन की वापसी की संभावना बनती है और पिछले साल रणजी ट्रॉफ़ी मैच में सभी 10 विकेट लेने वाले अंशुल कम्‍बोज का आश्चर्यजनक पदार्पण या प्रसिद्ध कृष्णा की वापसी हो सकती है। अगर पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए ज़्यादा अनुकूल रही, तो वाॅशिंगटन सुंदर की जगह शार्दुल ठाकुर को मौक़ा देने पर भी विचार किया जा सकता है।

भारत (संभावित) : 1 यशस्‍वी जायसवाल, 2, केएल राहुल, 3 बी साई सुदर्शन, 4 शुभमन गिल (c), 5 ऋषभ पंत (विकेटकीपर), 6 करुण नायर, 7 रवींद्र जाडेजा, 8 वॉशिंगटन सुंदर/शार्दुल ठाकुर, 9 जसप्रीत बुमराह, 10 प्रसिद्ध कृष्‍णा/अंशुल कम्‍बोज, 11 मोहम्‍मद सिराज।

पिच और परिस्थितियां :

मैनचेस्टर में इंग्लैंड की कुछ तेज़ पिचें बनती हैं। जो बल्लेबाज़ तेज़ गति से खेल सकते हैं, उन्हें शॉट लगाने में मदद मिलती है (हालांकि हर कोई ऐसा नहीं करता) और गेंदबाज़ों को नरम ड्यूक्स गेंद से भी उछाल और कैरी का फ़ायदा मिल सकता है। पहले और दूसरे दिन बारिश की संभावना के कारण मौसम थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

Liam DawsonAnshul KambojIndiaEnglandEngland vs IndiaIndia tour of England