बशीर का चौथी पारी में गेंदबाज़ी करना संभव, बल्लेबाज़ी पर संदेह
ECB की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बशीर की बल्लेबाज़ी पर अभी फ़ैसला नहीं लिया गया है

इंग्लैंड को अभी भी उनके ऑफ़ स्पिनर शोएब बशीर की फ़िटनेस को लेकर संदेह है। लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन रवींद्र जाडेजा का अपनी ही गेंद पर कैच लपकने के प्रयास में बशीर चोटिल हो गए थे। जाडेजा का वह ताक़तवर शॉट बशीर की ओर तेज़ी से आया था और उसे लपकने के लिए उन्होंने छलांग भी लगाई थी लेकिन गेंद को पकड़ नहीं पाए और उनकी उंगली चोटिल हो गई। चोट लगते ही बशीर तुरंत ड्रेसिंग रूम की तरफ़ चले गए थे और उनका ओवर जो रूट को पूरा करना पड़ा था।
इंग्लैंड को पहले उम्मीद थी कि बशीर तीसरे दिन शाम में ही गेंदबाज़ी कर लेंगे, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सके और मैदान में वापस नहीं आए थे। हालांकि आज चौथे दिन की शुरुआत से पहले उन्हें प्रैक्टिस पिचों पर गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया, उन्होंने चौथी और पांचवीं उंगली पर पट्टी लगाई हुई थी। अब तक ये साफ़ नहीं है कि वह इंग्लैंड की इस दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं।
चौथे दिन की शुरुआत से पहले ECB की ओर से एक बयान में कहा गया है, "बशीर की छोटी उंगली में चोट है, और उनपर मेडिकल टीम लगातार नज़र बनाए हुए है। उनका चौथी पारी में गेंदबाज़ी करने की उम्मीद है। लेकिन वह बल्लेबाज़ी करेंगे या नहीं इसपर फ़िलहाल फ़ैसला नहीं लिया गया है। इस टेस्ट के बाद उनकी चोट को देखकर ही फिर उनके ओल्ड ट्रैफ़र्ड में खेलने पर फ़ैसला लिया जाएगा।"
इस सीरीज़ में बशीर ने 59.44 की ओसत से नौ विकेट झटके हैं, जिसमें तीसरे दिन शतकवीर केएल राहुल का विकेट भी शामिल है। अगर वह मैनचेस्टर टेस्ट नहीं खेल पाते हैं तो फिर इंग्लैंड के पास लियाम डॉसन, जैक लीच और रेहान अहमद का विकल्प मौजूद होगा।
मैट रोलर ESPNcricinfo में वरिष्ठ संवाददाता हैं। @mroller98
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.