गंभीर : टेस्ट मैचों में इंज़री रिप्लेसमेंट का नियम होना चाहिए
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस विचार को हास्यास्पद बताया
Stokes: 'Too many loopholes' in injury replacements idea
Ben Stokes on offering to end the game early, his performance in Old Trafford and workload managementभारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट में चोटिल खिलाड़ियों के बदले सब्स्टीट्यूट खिलाड़ियों को एकादश में शामिल करने की मांग का समर्थन किया है। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस विचार को "बिल्कुल हास्यास्पद" बताया है।
भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत मैनचेस्टर में ड्रा रहे चौथे टेस्ट के पहले दिन रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन दूसरे दिन स्कैन में पैर में फ़्रैक्चर की पुष्टि के बावजूद दोबारा बल्लेबाज़ी करने उतरे। गंभीर ने पंत के साहस की सराहना करते हुए कहा कि उनकी जितनी तारीफ़ की जाए, कम है। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि ऐसे मामलों में इंज़री रिप्लेसमेंट के विकल्प की अनुमति होनी चाहिए।
गंभीर ने कहा, "बिलकुल, मैं इसके पूरी तरह पक्ष में हूं। अगर अंपायर और मैच रेफ़री को लगे कि यह गंभीर चोट है, तो मुझे लगता है कि यह काफ़ी ज़रूरी है। ऐसे नियम होने चाहिए कि आप किसी और को विकल्प के तौर पर एकादश में ला सकें, बशर्ते यह स्पष्ट रूप से दिख रहा हो। इसमें कुछ भी ग़लत नहीं है, ख़ासकर ऐसी सीरीज़ में जो पहले तीन टेस्ट में बेहद क़रीबी रही है। सोचिए अगर हमें 10 खिलाड़ियों के साथ 11 के ख़िलाफ़ खेलना पड़ता, तो यह हमारे लिए कितना दुर्भाग्यपूर्ण होता।"
भारत ने पंत की जगह ध्रुव जुरेल को विकेटकीपर के रूप में विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया, लेकिन वह दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए उपलब्ध नहीं थे। ICC के नियम सिर पर चोट (कनकशन) या कोविड-19 की स्थिति में ही विकल्प की अनुमति देते हैं, आम चोट के मामले में नहीं।
कुछ क्रिकेट बोर्ड इस साल प्रथम श्रेणी स्तर पर चोटिल खिलाड़ी के विकल्प को आज़माएंगे, लेकिन स्टोक्स ने कहा कि इस तरह की बातचीत को "बंद कर देना चाहिए", क्योंकि इस प्रस्ताव में "बहुत सी ख़ामियां" होंगी, जिनका वे फ़ायदा उठा सकती हैं।
स्टोक्स ने कहा, "मुझे लगता है कि यह बिल्कुल हास्यास्पद है कि चोट के विकल्प को लेकर कोई बातचीत चल रही है। इसमें बहुत सी ख़ामियां होंगी, जिनसे टीमें इसका फ़ायदा उठा सकती हैं। आप जो एकादश चुनते हैं, वही खेलनी चाहिए। चोट खेल का हिस्सा है।"
"मैं पूरी तरह से कनकशन विकल्प को समझता हूं क्योंकि यह खिलाड़ी की सुरक्षा से जुड़ा है। लेकिन मुझे लगता है कि चोट के विकल्प पर बातचीत को यहीं रोक देना चाहिए। अगर आप मुझे MRI में भेज दें, तो मैं किसी और को तुरंत MRI मशीन में भेज सकता हूं। जिसमें दिख जाएगा कि घुटने में हल्की सूजन है और फिर टीम कहेगी हमें नया गेंदबाज़ मिल सकता है। इसलिए यह बातचीत अब बंद होनी चाहिए।"
इस सप्ताह होने वाले ओवल टेस्ट से पंत को बाहर कर दिया गया है और उनकी जगह भारतीय टीम में एन जगदीशन को शामिल किया गया है। गंभीर ने पंत की वापसी और रिटायर्ड हर्ट होने के बाद 17 रन और जोड़ने की सराहना की और कहा कि आने वाली पीढ़ियां इस जज़्बे को याद रखेंगी।
गंभीर ने कहा, "ऋषभ के बारे में तो पहले ही साफ़ कर दिया गया है कि वह सीरीज़ से बाहर हैं। मैं बस एक बात कहना चाहता हूं कि इस टीम की बुनियाद ऐसे ही चरित्रों पर टिकी है। टूटे पैर के साथ बल्लेबाज़ी करने के लिए उनकी जितनी तारीफ़ की जाए, कम है।"
"ऐसा बहुत कम लोगों ने किया है और मैं घंटों बैठकर इस बारे में बात कर सकता हूं। मुझे लगता है कि आने वाली पीढ़ियां इस पर चर्चा करेंगी कि एक खिलाड़ी ने टूटे पैर के साथ बल्लेबाज़ी की।"
"उनका बाहर होना दुर्भाग्यपूर्ण है क्योंकि वह जिस फ़ॉर्म में थे, उसमें और योगदान दे सकते थे। लेकिन वह टेस्ट टीम के अहम सदस्य हैं और उम्मीद है कि जल्दी ठीक होकर वापस आएंगे और फिर से हमारे लिए योगदान देंगे।"
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.