News

उमेश यादव: सेटअप से बाहर होकर ख़राब तो लगता है

2023 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पिछली बार टेस्ट क्रिकेट खेलते दिखे थे भारतीय तेज़ गेंदबाज़

2023 में पिछली बार भारत के लिए खेलते दिखे थे उमेश यादव  PTI

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप जब से आई है तब से एक चक्र के बाद दूसरे चक्र में भारत नए खिलाड़‍ियों को आज़माता दिखा है। अजिंक्‍य रहाणे, चेतेश्‍वर पुजारा, इशांत शर्मा जैसे खिलाड़‍ियों ने अभी तक संन्‍यास नहीं लिया है लेकिन अब वह भारतीय सेटअप से बाहर ही हो गए हैं। ऐसे ही एक तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव भी हैं, जिन्होंने 2023 विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप में अपना पिछला टेस्‍ट खेला था।

Loading ...

गुरुग्राम में लैगेक्‍सी और एम3एम फाउंडेशन के पिकलप्रॉस खेल के एक इवेंट में पहुंचे उमेश ने ESPNcricinfo से बातचीत में कहा, "हर किसी को सेटअप से बाहर होना ख़राब लगता है।, लेकिन यह एक सर्कल है, आज मैं बाहर हूं कल कोई बाहर होता है, जो बदलाव आने हैं, वह तो आने ही है। लाइफ़ हमेशा ऐसे नहीं चलती है, सबके साथ ही ऐसा होता है। हम पहले साइकिल से चलते थे, लेकिन अब हवाई जहाज़ से सफ़र कर रहे हैं। ऐसे में कोई नया लड़का आएगा तो सीनियर को बाहर जाना होगा, प्रतिस्‍पर्धा होना तो भारतीय क्रिकेट के लिए और भी अच्‍छा है, तो यही ज़‍िंदगी है। मैं अभी भी फ़‍िट हूं तो कुछ ना कुछ नई कोशिश में लगा रहता हूं। वापसी का मौक़ा मिलेगा तो मैं हमेशा तैयार हूं।

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्‍लैंड में टेस्‍ट सीरीज़ खेल रही है और मोहम्‍मद शमी जैसे सीनियर गेंदबाज़ टीम में नहीं है, जसप्रीत बुमराह केवल तीन टेस्‍ट खेलने की बात कह चुके हैं। ऐसे में भारत ने बिना बुमराह के भी दूसरा टेस्‍ट जीतकर दिखाया, जहां पर आकाश दीप ने काफ़ी अच्‍छा प्रदर्शन किया। यादव ने टीम में आ रहे नए तेज़ गेंदबाज़ों की तारीफ़ की और कहा कि अगर उनको वापसी का मौक़ा मिलता है तो वह पूरी तरह से तैयार हैं।

पेस आक्रमण अच्‍छा है, बुमराह, सिराज अच्‍छे हैं, साथ ही कुछ नए लड़के आ रहे हैं, उनको जैसे-जैसे समय मिलेगा तो वे सभी अनुीाव के साथ निखरते चले जाएंगे। भारतीय टीम बदलाव के दौर से गुज़र रही है और यही खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट को बहुत आगे ले जाएंगे।

Umesh YadavIndiaIndia tour of England

निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26