News

जायसवाल : गिल एक शानदार कप्तान और बेहतरीन बल्लेबाज़

'मैं गिल के साथ बल्लेबाज़ी का पूरा लुत्फ़ उठाता हूं'

जायसवाल-गिल का जलवा जारी लेकिन क्या पंत का विकेट भारत को पड़ गया भारी ?

जायसवाल-गिल का जलवा जारी लेकिन क्या पंत का विकेट भारत को पड़ गया भारी ?

एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन भारत ने क्या खोया, क्या पाया - जानिए सैयद हुसैन के साथ

भारत के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने अपने कप्तान शुभमन गिल की तारीफ़ करते हुए कहा है कि वह एक शानदार कप्तान और एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और उनके साथ साझेदारी का वह बल्लेबाज़ी के साथ-साथ ड्रेसिंग रूम में भी लुत्फ़ उठाते हैं।

Loading ...

एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन 87 रन की पारी खेलने और गिल के साथ पारी को संभालने वाली साझेदारी करने के बाद प्रेस कॉन्फ़्रेंस में आए जायसवाल ने कहा, "गिल की कप्तानी अभी तक बेहतरीन रही है। हम साथ में बल्लेबाज़ी का लुत्फ़ उठाते हैं और कोशिश करते हैं कि जो पिच पर सेट है, वह खेल को आगे तक ले जाए। हमारे बीच यही बात भी होती है कि सीज़न-दर-सीज़न हम कैसे खेल सकते हैं। ड्रेसिंग रूम में भी हमारे बीच यही बातें होती हैं। वह एक बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और जिस तरह से उन्होंने अब तक इस सीरीज़ में बल्लेबाज़ी की, वह शानदार है।"

ग़ौरतलब है कि एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम ने अपने एकादश में तीन बदलाव किया, लेकिन फिर भी इस एकादश में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव जैसे आक्रामक गेंदबाज़ नहीं थे, जो विपक्षी टीम के 20 लेने की कुव्वत रखते हैं। जहां बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत एक सप्ताह के ब्रेक के बाद भी आराम दिया गया, वहीं कुलदीप की जगह वॉशिंगटन सुंदर के ऑलराउंड क्षमता को प्राथमिकता दी गई। इसको लेकर गिल की बहुत आलोचना भी हो रही है। हालांकि जायसवाल ने इससे इनकार किया कि गिल पर इन बातों को लेकर कोई दबाव भी था।

उन्होंने कहा, "बल्लेबाज़ी के साथ-साथ एक कप्तान के रूप में भी वह (गिल) अब तक बेहतरीन रहे हैं। उनके दिमाग़ में क्या चल रहा है, इसको लेकर वह स्पष्ट भी हैं। उन्हें पता है कि उन्हें क्या करना है और हमें (टीम को) उन पर पूरा भरोसा भी है। हम सब अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश कर रहे हैं। आज टीम चयन में भी उनके ऊपर कोई दबाव या कंफ़्यूज़न नहीं था।"

टॉस हारने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रण मिलने पर जब जायसवाल क्रीज़ पर उतरे तो नई गेंद से इंग्लिश गेंदबाज़ों को मदद मिल रही थी। हरकत लेती गेंदों के बीच जायसवाल के साथी सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल संघर्ष कर रहे थे। उन्होंने 26 गेंदों पर सिर्फ़ दो रन बनाए और क्रिस वोक्स की एक अंदर आती गेंद पर बोल्ड हो गए।

हालांकि जायसवाल ने एक अलग ही अप्रोच अपनाया। उन्होंने शुरूआत में सजगता से खेला, लेकिन जब भी कमज़ोर गेंदें मिली तो बाउंड्री लगाने से भी नहीं चूके। शुरूआती 35 गेंदों में उनके नाम सिर्फ़ 19 रन थे, लेकिन इसमें भी तीन चौके शामिल थे। इसके बाद उन्होंने पारी के 16वें ओवर में अपना गियर बदला और जॉश टंग पर तीन चौके लगाए।

हां या ना: एक हफ़्ते के विराम के बावजूद बुमराह को आराम देना ग़लत रणनीति

एजबेस्टन टेस्ट के पहले दिन से जुड़े अहम सवालों पर वरुण ऐरन का फ़ैसला

जायसवाल ने अपने इस अप्रोच के बारे में कहा, "मैंने यहां पर अपनी पारी का लुत्फ़ उठाया। उनके पास निश्चित रूप से योजना थी और मैंने भी सीज़न-दर-सीज़न और स्पेल-दर-स्पेल खेलने की योजना बनाई थी। आप कहीं भी खेलेंगे, निश्चित रूप से विपक्षी टीम के पास योजना रहेगी। आपको उसका समाधान ढूंढना है और मैंने वही किया।

"शुरूआत में मैंने सजगता दिखाई, लेकिन जब जहां रन बन सकते हैं, तो मैंने रन भी बनाए। यही मेरी सोच थी। उन्होंने नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाज़ी की और विकेट से भी उनको थोड़ी मदद थी। इसलिए मेरी कोशिश थी कि मैं पिच पर जितना देर हो सके टिका रहूं।"

पहले बल्लेबाज़ी का आमंत्रण मिलने पर जायसवाल ने कहा, "मैं मानसिक रूप से कभी भी बल्लेबाज़ी करने को तैयार रहता हूं। यही मेरा माइंडसेट है। जब इंग्लैंड द्वारा टॉस जीतने के बाद हमें बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा गया, तो मैं इसके लिए तैयार था। मैंने अपनी बल्लेबाज़ी का पूरा लुत्फ़ उठाया।"

जायसवाल ने शतकीय पारी खेलने वाले गिल के साथ 66 रनों की साझेदारी की और टीम को संकट से उबारा। हालांकि वह दुर्भाग्यशाली रहें कि अपने कप्तान की तरह सीरीज़ में लगातार दूसरा शतक पूरा करने से चूक गए और बेन स्टोक्स की काफ़ी बाहर जाती गेंद को छेड़ने के प्रयास में विकेट के पीछे लपके गए। जायसवाल ने कहा कि शतक चूकने से वह निराश तो हैं, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।

उन्होंने कहा, "शतक ना पूरा करना निराशाजनक है, लेकिन ठीक है, यह भी खेल का एक हिस्सा है। मुझे बस अपनी ग़लितयों से सीखते रहना है और अपने खेल का लुत्फ़ उठाते रहना है। क्रिकेट एक बेहतरीन खेल है और मैं इसका पूरा लुत्फ़ उठाना चाहता हूं।"

फ़िलहाल पहले दिन की समाप्ति पर भारत ने पांच विकेट के नुक़सान पर 310 रन बना लिए हैं। कप्तान गिल नाबाद 114 रनों पर हैं और रवींद्र जाडेजा 41 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। दोनों के बीच नाबाद 99 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों दूसरे दिन भारत को एक बड़े स्कोर तक ले जाना चाहेंगे।

जायसवाल ने कहा, "हम मैच में अच्छी स्थिति में हैं। हमने दिन के खेल को अच्छे स्कोर पर समाप्त किया है। कल भी हम जितना हो सके, लंबा खेलने की कोशिश करेंगे। क्रीज़ पर काबिज़ दोनों बल्लेबाज़ों ने अभी तक अच्छा किया है और उम्मीद है कि कल भी वह अच्छा करेंगे। हमें बस अपने प्रोसेस पर ध्यान देना है और ख़ुद पर विश्वास रखना है। हम अच्छे माइंडसेट में हैं और यही हम हमेशा करने की कोशिश करते हैं।"

Yashasvi JaiswalShubman GillIndiaEnglandEngland vs IndiaIndia tour of England

दया सागर ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं.