430 रन बनाकर गिल ने तोड़े रिकॉर्ड, भारत पहली बार पहुंचा 1000 पार
इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे टेस्ट के चौथे दिन के आंकड़ों पर एक नज़र

430 शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 430 रन बनाए, जो टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रन हैं, पहले नंबर पर ग्राहम गूच हैं, जिन्होंने 1990 में भारत के ख़िलाफ़ 456 रन बनाए थे।
2 गिल दूसरे बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने दो बार टेस्ट में 150 से अधिक रन बनाए हैं, उनसे पहले ऐसा 1980 में ऐलेन बॉर्डर ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लाहौर में 150* और 153 रन बनाकर किया था।
गिल उन नौ बल्लेबाज़ों में से एक बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट में शतक और दोहरा शतक लगाया है। भारतीयों में ऐसा गिल से पहले गावस्कर ने किया था।
2 दो भारतीय कप्तानों ने गिल से पहले एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। गावस्कर ने 1978 में ईडन गार्डंस में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 107 और नाबाद 182, जबकि विराट कोहली ने 2014 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 115 और 141 रन बनाए थे।
गिल साथ ही दूसरे भारतीय बल्लेबाज़ हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है। इससे पहले हेडिंग्ली में खेले गए पहले टेस्ट में ऋषभ पंत ने ऐसा किया था।
1014 भारत ने एजबेस्टन में कुल 1014 रन बनाए, जो एक टेस्ट में उनके सबसे अधिक रन हैं, उन्होंने 2004 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बनाए अपने 916 रनों को पछाड़ा। यह कुल मिलाकर चौथा सबसे अधिक और एक टीम द्वारा छठीं बार टेस्ट में 1000 से अधिक रन हैं।
1 गिल और रवींद्र जाडेजा पहली ऐसी भारतीय जोड़ी हैं, जिन्होंने एक ही टेस्ट में शतकीय और दोहरे शतकीय साझेदारी की है। वह भारत की ऐसी नौ जोड़ियों में से भी एक हैं, जिन्होंने एक ही पुरुष टेस्ट में दो शतकीय साझेदारी की हैं।
4 एजबेस्टन टेस्ट में भारत के लिए चार शतकीय साझेदारी आई और सभी में गिल शामिल थे। वह पहले ऐसे भारतीय और पांचवें ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो एक टेस्ट में चार शतकीय साझेदारियों में शामिल रहे। उनसे पहले हनीफ़ मोहम्मद (बनाम वेस्टइंडीज़ 1958), ग्राहम गूच (बनाम भारत 1990), मार्क टेलर (बनाम पाकिस्तान 1998) और जो रूट (बनाम पाकिस्तान 2016) ऐसा कर चुके हैं।
585 गिल ने इस इंग्लैंड के दौरे पर पहले दो टेस्ट में 585 रन बनाए हैं, जो सीरीज़ के पहले दो टेस्ट में दूसरे सबसे अधिक रन हैं। पहले नंबर पर ग्रीम स्मिथ हैं, जिन्होंने 2003 में इंग्लैंड में 621 रन बनाए थे। गिल अब बतौर कप्तान पहले दो टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं, उन्होंने कोहली के 449 रनों को पछाड़ा।
24 ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में 24 छक्के लगाए हैं, यह किसी एक देश में मेहमान बल्लेबाज़ के द्वारा लगाए सबसे अधिक छक्के हैं। उन्होंने बेन स्टोक्स को पछाड़ा, जिन्होंने साउथ अफ़्रीका में 21 छक्के लगाए थे।
संपत बंडारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.