स्टैट्स : बाहुबली स्टोक्स के नाम इंग्लैंड के लिए वनडे में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर
ओवल में खेले गए वनडे में ट्रेंट बोल्ट ने भी रिचर्ड हैडली के न्यूज़ीलैंड रिकॉर्ड को तोड़ा

182 बेन स्टोक्स अब इंग्लैंड के लिए पुरुषों के वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ जेसन रॉय के 180 के स्कोर को पीछे छोड़ दिया।
1 नंबर 4 या उससे नीचे किसी पुरुष वनडे में बल्लेबाज़ी करते हुए स्टोक्स की इस पारी से केवल एक अन्य पारी में ज़्यादा रन बनें हैं। यह पारी थी 1984 में मैनचेस्टर में वेस्टइंडीज़ के लिए इंग्लैंड के ख़िलाफ़ विव रिचर्ड्स की पारी, जहां वह भी चौथे स्थान पर खेलने आए थे।
2 न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध पुरुषों के वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में केवल दो खिलाड़ियों ने एक पारी में स्टोक्स से ज़्यादा रन बनाए हैं। इस साल के शुरुआत में शुभमन गिल ने 208 बनाए थे और 1999 में सचिन तेंदुलकर ने 186 रनों की पारी खेली थी। यह दोनों पारियां हैदराबाद में खेली गई थी।
1 स्टोक्स की 182 की यह पारी अब ओवल में भी पुरुष वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रनों की पारी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड एविन लुइस के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 2017 में 176 नाबाद बनाए थे। इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज़ के लिए इस मैदान में सर्वाधिक 162 रॉय ने ही श्रीलंका के विरुद्ध 2016 में बनाए थे।
84 स्टोक्स ने अपनी पारी के दौरान आठ छक्कों और पांच चौकों समेत फ़ॉरवर्ड स्क्वायर लेग और मिडविकेट के बीच के क्षेत्र में कुल 84 रन बनाए। अपने 182 रन में से 141 रन, लगभग 80 प्रतिशत, उन्होंने लेग साइड में ही बटोरे। इनमें 12 चौके और आठ छक्के शामिल थे।
368 अपनी पारी में 368 ऑल आउट बनाते हुए इंग्लैंड ने किसी पुरुष वनडे में सारे विकेट गंवाते हुए दूसरा सर्वाधिक टोटल बनाया है। 2019 में वेस्टइंडीज़ ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 389 ऑल आउट का स्कोर खड़ा किया था।
2 इंग्लैंड की यह पारी ओवल में भी न्यूज़ीलैंड द्वारा 2015 में बनाए 398/5 के बाद दूसरा सर्वाधिक स्कोर है।
6 ट्रेंट बोल्ट अब वनडे क्रिकेट में छह बार पंजा खोल चुके हैं और साथ ही रिचर्ड हैडली के न्यूज़ीलैंड रिकॉर्ड (पांच) से आगे निकल गए हैं। साथ ही यह न्यूज़ीलैंड के बाहर बोल्ट के लिए पहला पांच विकेट का हॉल था।
6 पुरुष वनडे क्रिकेट में एक ही पारी में एक बल्लेबाज़ का 150 से अधिक रन बनाना और विरोधी टीम के गेंदबाज़ का पांच या उससे अधिक विकेट लेने का यह छठा मौक़ा है। हालांकि ऐसे अवसरों में स्टोक्स का 182 का व्यक्तिगत स्कोर सर्वाधिक है।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिस्टीशन हैं, अनुवाद सीनियर सहायक एडिटर और स्थानीय भाषा लीड देबायन सेन ने किया है
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.