Features

आंकड़े : 110 सालों में खेला गया सबसे छोटा टेस्ट मैच

इंग्लैंड और साउथ अफ़्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच कुछ दिलचस्प आंकड़े

ऑली रॉबिंसन ने सात विकेटों के साथ वापसी की  AFP/Getty Images

909- इस टेस्ट में सिर्फ़ 909 गेंदें फेंकी गईं, जो इंग्लैंड में पूरा हुआ चौथा सबसे छोटा टेस्ट मैच है। 1912 के बाद तो यह इंग्लैंड में सबसे छोटा टेस्ट मैच है।

Loading ...

इसके अलावा यह पांचवें दिन ख़त्म हुआ सबसे छोटा मैच भी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच 2001 में हुए हैमिल्टन टेस्ट के नाम था, जो कि 1090 गेंदों में पूरा हुआ था।

3 इससे पहले सिर्फ़ तीन बार ही ऐसा हुआ है कि जब पहले दो दिन का खेल नहीं हुआ हो और फिर भी टेस्ट मैच समाप्त हो जाए।

774 पहली तीन पारियों के 30 विकेट सिर्फ़ 774 गेंदों में गिरे, जो कि एक नया रिकॉर्ड है। इससे पहले 1912 में इन्हीं दो देशों के बीच सिर्फ़ 788 गेंदों में ऐसा हुआ था।

28.9 इस मैच में तेज़ गेंदबाज़ों का स्ट्राइक रेट 28.9 का रहा जो कि किसी मैच में 30 से अधिक विकेट लेने के मामले में तीसरा सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है।

2 ऐलेक्स लीस और ज़ैक क्रॉली के बीच लक्ष्य का पीछा करते हुए यह दूसरी शतकीय साझेदारी है। ऐसा करने वाली यह सिर्फ़ दूसरी सलामी जोड़ी है। वेस्टइंडीज़ के डेसमंड हेंस और गॉर्डन ग्रीनिज ऐसा तीन बार कर चुके हैं।

1 इस सीरीज़ में साउथ अफ़्रीका की तरफ़ से सिर्फ़ एक 50+ का स्कोर बना। किसी सीरीज़ में कम से कम पांच पारी खेलने वाली टीम के लिए यह सिर्फ़ पांचवां मौक़ा है। सभी पांचों मौक़ों पर विपक्षी टीम इंग्लैंड ही रही है।

South AfricaEnglandEngland vs South AfricaICC World Test ChampionshipSouth Africa tour of England

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में सांख्यिकीविद हैं