News

चोट के कारण इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से हुए बाहर ऑलिवियेर

कगिसो रबाडा के भी खेलने पर संदेह

डुएन ऑलिवियेर ने इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में दो विकेट लिए थे  Getty Images

साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ डुएन ऑलिवियेर दाहिने कूल्हे में लगी चोट के कारण इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। उन्हें यह चोट इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच के दौरान लगी, जिसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे। इस मैच में साउथ अफ़्रीका को पारी और 56 रन की करारी हार मिली थी।

Loading ...

साउथ अफ़्रीका के टीम डॉक्टर हर्षेन्द्र रामजी ने कहा, "मैच के तीसरे दिन डुएन को यह समस्या उभरी। इसके बाद उनका एमआरआई स्कैन हुआ, जिसमें पता चला कि उनके दाहिने कूल्हे की मांसपेशियों में दिक्कत है। वह इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ से बाहर हो गए हैं और साउथ अफ़्रीका लौटेंगे।"

वहीं एक अन्य तेज़ गेंदबाज़ कगिसो रबाडा के भी पहले टेस्ट में खेलने पर संदेह है, जो एड़ी में चोट के कारण आयरलैंड के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ से बाहर हो गए थे। अभी भी उन्हें अपना फ़िटनेस पाना बाक़ी है।

पहला टेस्ट लॉर्ड्स में 17 अगस्त से खेला जाएगा।

Duanne OlivierKagiso RabadaSouth AfricaEnglandSouth Africa tour of England