News

जांघ की चोट के बाद वुड के श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ बची सीरीज़ में खेलने पर संदेह

डरहम के तेज़ गेंदबाज़ को 11वें ओवर में चोट लगने के बाद ऑली स्‍टोन को दूसरे टेस्‍ट में मिल सकता है मौक़ा

पहले टेस्‍ट में तीसरे दिन मार्क वुड को लगी थी चोट  Stu Forster/Getty Images

श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ मैनचेस्‍टर में पहले टेस्‍ट के तीसरे दिन जांघ में चोट लगने के बाद मार्क वुड का दूसरे और तीसरे टेस्‍ट में खेलने को लेकर संदेह है।

Loading ...

11वें ओवर की दूसरी गेंद करने के बाद वुड को समस्‍या में देखा गया था, जब वह तीसरी गेंद करने के लिए रन अप पर थे। उन्‍होंने तुरंत मैदान छोड़ दिया और उनका ओवर जो रूट ने पूरा किया, जहां पर चौथी गेंद पर उन्‍होंने मिलन रत्‍नायके का विकेट लिया।

ECB ने शनिवार की सुबह एक बयान में कहा कि वुड इस टेस्‍ट में मैदान पर नहीं आएंगे। जब खेल शुरू होने में आधे घंटे का समय था तो वुड ने मैदान छोड़ दिया और स्‍कैन के लिए गए।

ऐसा लगता है कि गुरुवार से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले टेस्‍ट में वुड का खेलना मुश्किल है। और दुनिया में सबसे तेज़ गेंदबाज़ के रूप में 34 वर्षीय खिलाड़ी की अद्वितीय स्थिति को देखते हुए इंग्लैंड ओवल में 6 सितंबर से शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट के लिए वुड को जोखिम में डालने के लिए रिस्‍क नहीं लेना चाहता।

ऑली स्‍टोन टीम में अन्‍य तेज़ गेंदबाज़ हैं, जो प्‍लेयिंग इलेवन में वुड की जगह ले सकते हैं। उन्‍हें डिवीजन वन काउंटी चैंपियनशिप मैच में डरहम के ख़‍िलाफ़ नॉटिंघमशायर के लिए खेलने के लिए रिलीज़ कर दिया गया था।

टीम में सैम करन की भी वापसी हो सकती है, जिन्‍होंने सरी के लिए लैंकशायर के लिए एक साल में पहला लाल गेंद मैच खेला और पहली पारी में 21 रन देकर एक विकेट लिया। करन के आने से टीम को एक ऑलराउंडर मिलेगा, क्‍योंकि कप्‍तान बेन स्‍टोक्‍स की अनुपस्थिति में उनको ऑलराउंडर की कमी खल रही थी। रूट द हंड्रेड के दौरान चोटिल हो गए थे।

वुड के नहीं रहने से कप्‍तानी कर रहे ऑली पोप के लिए चौथा दिन बिना विकेट के साथ गया। श्रीलंका ने ड्रिंक्‍स के बाद तक बल्‍लेबाज़ी की, इसके बाद लंच से पहले हल्‍की बारिश आई। इसके बाद कमिंदु मेंडिस और दिनेश चांदीमल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और उनकी बढ़त 153 तक पहुंच गई।

Mark WoodEnglandEngland vs Sri LankaSri Lanka tour of England

विदूषण अहंतराजा ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं।