News

श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे डैन लॉरेंस

लॉरेंस चोटिल ज़ैक क्रॉली की जगह लेंगे, जॉर्डन कॉक्स टीम में नया चेहरा

यह दो सालों में लॉरेंस का पहला टेस्ट होगा  PA Images/Getty

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ डैन लॉरेंस श्रीलंका के ख़िलाफ़ तीन मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज़ में एक सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे। वह ज़ैक क्रॉली की जगह लेंगे, जिनकी वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के दौरान उंगली फ़्रैक्चर हो गई थी।

Loading ...

जॉर्डन कॉक्स टीम में नए चेहरे और अतिरिक्त बल्लेबाज़ हैं, जिनका अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू होना अभी बाक़ी है। वहीं ऑली स्टोन साथी तेज़ गेंदबाज़ डिलन पेनिंगटन की जगह लेंगे, जिनका द हंड्रेड के एक मैच में हैमस्ट्रिंग खींच गया था।

क्रॉली को दाएं हाथ की उंगली में यह चोट वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एज़बेस्टन में खेले गए आख़िरी टेस्ट में स्लिप में एक कैच लपकने के दौरान लगी थी। उनसे यह कैच छूट भी गया था। बाद में पता चला कि यह फ़्रैक्चर है और इसके कारण वह द हंड्रेड और श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो गए। उनके अक्तूबर में पाकिस्तान दौरे पर टीम में वापस लौटने की संभावना है।

एज़बेस्टन टेस्ट में तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ख़ुद बेन डकेट के सलामी साझेदार बने थे और उन्होंने 24 गेंदों पर रिकॉर्ड अर्धशतक भी बनाया था, लेकिन श्रीलंका के ख़िलाफ़ लॉरेंस यह भूमिका निभाएंगे। उनके द्वारा खेले गए 11 टेस्ट मैचों में उन्होंने नंबर तीन से नंबर सात तक हर नंबर पर बल्लेबाज़ी की है, लेकिन कभी ओपनिंग नहीं किया है। अपने प्रथम श्रेणी करियर में भी वह सिर्फ़ सात बार ओपनिंग किए हैं। लॉरेंस ने अपना पिछला टेस्ट 2022 की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ दौरे पर खेला था, जो कि कप्तान के रूप में जो रूट का आख़िरी टेस्ट सीरीज़ था।

वहीं 23 वर्षीय कॉक्स टीम में एकमात्र नए चेहरे हैं। केंट से एसेक्स आने के बाद उनका काउंटी सीज़न अच्छा गया था और उन्होंने इस साल तीन काउंटी शतक भी लगाए थे। उनके नाम इस काउंटी सीज़न 69.36 की औसत से 763 रन है और अपेंडिक्स की सर्ज़री के बाद हाल ही में उन्होंने ओवल इंविंसिबल्स के लिए द हंड्रेड टूर्नामेंट में वापसी की है। पाकिस्तान दौरे पर भी उनके रिज़र्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ बने रहने की संभावना है।

डिलन पेनिंगटन ने इस सीज़न के आठ काउंटी चैंपियनशिप मैचों में 24 की औसत से 31 विकेट लिए हैं  Getty Images

वहीं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण तेज़ गेंदबाज़ पेनिंगटन बाक़ी के इंग्लिश समर सीज़न से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह स्टोन लेंगे, जिन्होंने आख़िरी बार जून 2021 में कोई टेस्ट मैच खेला था। पिछले तीन सालों में वह चोट के कारण बहुत परेशान रहे हैं। उनके नाम इस काउंटी सीज़न 47 के महंगे औसत से सिर्फ़ 10 विकेट हैं, लेकिन उन्होंने बेहतरीन रफ़्तार से गेंदबाज़ी की है। उनके नाम 19.40 की औसत से तीन टेस्ट मैचों में 10 विकेट दर्ज हैं।

पहला टेस्ट 21 अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होगा।

इंग्लैंड दल

बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, डैन लॉरेंस, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉर्डन कॉक्स, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, मार्क वुड, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मैथ्यू पॉट्स, ऑली स्टोन

Dan LawrenceZak CrawleyJordan CoxOlly StoneDillon PenningtonEngland vs West IndiesWest Indies tour of England