News

एंडरसन को 705वां विकेट नहीं ले पाने का मलाल

"मैं खुश हूं कि मैं इतना दूर तक आ सका और खुशकिस्‍मत हूं कि मेरा पूरा करियर चोटों से दूर रहा"

दर्शकों का अभिवादन स्‍वीकार करते जेम्‍स एंडरसन  Alex Davidson/Getty Images

21 सालों में 188 टेस्‍ट के साथ जेम्स एंडरसन का टेस्‍ट करियर वहीं पर लॉर्ड्स पर समाप्‍त हुआ जहां से उन्‍होंने शुरू किया था। वेस्‍टइंडीज़ पर पारी और 114 रनों से मिली जीत में इंग्‍लैंड के लिए एंडरसन ने दूसरी पारी में तीन विकेट लिए।

Loading ...

एंडरसन ने मैच के बाद स्‍काई क्रिकेट से कहा, "बिल्‍कुल आज सुबह जब दोनों टीम लाइन में खड़ी थी और जिस तरह से दर्शकों की प्रतिक्रिया थी तो यह बहुत भावुक पल था। लेकिन हां मैं आंसुओं को अभी भी रोकने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मैं 20 सालों तक खेलकर बहुत गौरान्वित हूं। यह एक शानदार प्रयास है, ख़ासकर एक तेज़ गेंदबाज़ के लिए।"

"मैं खुश हूं कि मैं इतना दूर तक आ सका। मैं खुशकिस्‍मत हूं कि अपने इतने लंबे करियर में मैं चोट मुक्‍त रह सका और इंग्‍लैंड के लिए खेल सका। यह दुनिया की सबसे अ‍च्‍छी जॉब है, तो इतने लंबे समय तक इसे करना सम्‍मान की बात है।"

जब एंडरसन का सफ़र समाप्‍त हुआ तो उस समय उनकी पत्‍नी और बेटियां भी मैदान पर थी, जिन्‍होंने घंटी बजाई थी। उन्‍होंने कहा, "हां, इसने मुझे भावुक किया। मुझे लगता है कि हमने यादें बनाने के लिए ड्रेसिंग रूम में काफ़ी बात की हैं और यह केवल हमारे लिए नहीं बल्कि हमारे परिवार के लिए भी है।"

"वे इस सफ़र में आपके साथ चलते हैं। ऐसा कई बार समय आया है जब मैं घर से बाहर रहा हूं और दौरे पर रहा है, तो ऐसे समय से परिवार से बेहतरीन मदद मिली और इसने मुझे जितना लंबा हो सके उतना खेलने की इजाज़त दी। तो मैं आभारी हूं जो उन्‍होंने मेरे लिए किया है और इसके लिए भी आभारी हूं कि वे इस सप्‍ताह भी इसका हिस्‍सा रहे।"

एंडरसन ने 704 विकेट के साथ समाप्‍त किया लेकिन यह 705 हो सकता था अगर उन्‍होंने अपनी ही गेंदबाज़ी पर गुदाकेश मोती का कैच नहीं टपकाया होता।

एंडरसन ने कहा, "मुझे अभी भी उस कैच को छोड़ने का मलाल है। लेकिन हां यह बेहतरीन सप्‍ताह रहा है। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया से ओतप्रोत हूं और मैदान पर मौजूद सभी गर्व महसूस कर रहे थे जो मैंने हासिल किया।"

नासेर हुसैन के साथ करियर की शुरुआत करने के बाद, माइकल वॉन और एलेक स्‍टीवर्ट के साथ खेलने के बाद उन्‍होंने आख़‍िरी टेस्‍ट में डेब्‍यू कर रहे गस एटिकसन और जेमी स्मिथ के साथ खेला। टेस्‍ट क्रिकेट में कुल मिलाकर उनके 109 साथी खिलाड़ी रहे।

एंडरसन ने कहा, "मैं बहुत खुशकिस्‍मत हूं कि इतने शानदार खिलाड़‍ियों के साथ खेल पाया। कई बहुत ही कौशल से भरे क्रिकेटरों ने मैच खेले हैं, लेकिन अहम यह है कि कुछ सचमुच अच्छे लोग और कुछ दोस्त जिन्हें मैंने जीवन भर के लिए बनाया है।"

"और यह वास्तव में एक विशेष खेल है। मुझे लगता है कि कोई भी अन्य खेल इस तरह का माहौल, इस तरह की दोस्ती नहीं बनाता है और मेरा एक हिस्सा इन लड़कों से थोड़ा ईर्ष्यालु है जिन्हें अगले कुछ वर्षों तक इसका अनुभव मिलेगा। जैसा कि मैंने कहा, हमारे पास एक युवा टीम है, बहुत सारी अविश्वसनीय प्रतिभाएं हैं और मैं उन्हें सलाह दूंगा कि बस हर पल का आनंद लें, क्योंकि यह एक शानदार यात्रा है।"

किस एहसास को वह सबसे अधिक मिस करेंगे?

उन्‍होंने कहा, "खैर, मुझे लगता है कि अब हमें बस यही एहसास हुआ है कि हम टेस्ट मैच जीते। इससे ​​बेहतर कोई एहसास नहीं है। इस सप्‍ताह हर किसी को काम में लगाया गया है। मैं जानता हूं कि ऐसा लग रहा है कि हम हावी हो गए हैं, लेकिन इस जीत के लिए हमें वास्तव में कड़ी मेहनत करनी पड़ी है, अन्य लोगों की सफलता को भी साझा करना होगा।

"गस इस सप्ताह पदार्पण पर अद्भुत थे, जेमी स्मिथ भी पदार्पण पर अविश्वसनीय दिखे। लड़कों को वहां जाते और अपनी प्रतिभा दिखाते हुए देखना और फिर जीत के बाद आपको यहां बैठना और एक साथ इस तरह के प्रदर्शन का जश्न मनाते देखना एक अविश्वसनीय चीज़ है जिसे मैं निश्चित रूप से मिस करूंगा।"

और क्‍या सबसे कम मिस करेंगे?

एंडरसन ने कहा, "अब जैसा जो मुझे ऐसा महसूस हो रहा है। इस सप्ताह मैंने जो ओवर फ़ेंके हैं उसके बाद मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं 55 के आसपास हूं। आप जिस दर्द और पीड़ा के साथ जागते हैं, मुझे लगता है कि मैं उन्हें याद करूंगा। लेकिन हां, मेरा मतलब है जैसा कि मैंने कहा, मैं वास्तव में भाग्यशाली महसूस करता हूं। मैं वह करने में सक्षम हूं जो मैंने लंबे समय से किया है और मुझे खुशी है कि मैं यहां तक ​​पहुंच गया हूं।"

एंडरसन ने इस टेस्‍ट से पहले काउंटी मैच में नॉटिंघमशायर के ख़‍िलाफ़ खेलते हुए लैंकशर के लिए 35 रन देकर सात विकेट लिए थे।

जब उनसे पूछा गया कि क्‍या वह इस मैच के बाद लैंकशर के लिए ओल्‍ड ट्रैफ़र्ड में खेलेंगे तो एंडरसन ने हंसते हुए कहा, "आप पहले मुझे गिनीज का आनंद लेने दीजिए।"

"मुझे लगता है कि मैंने इतना दूर का नहीं सोचा है। मैं पूरी गर्मियां इन लड़कों के आसपास रहूंगा। जितना हो सके गेंदबाज़ी ग्रुप की मदद करूंगा और देखेंगे ज़‍िंंदगी आगे कहां ले जाएगी। मैंने इतना दूर का नहीं सोचा है।"

James AndersonEnglandEngland vs West IndiesWest Indies tour of England