Features

इंग्‍लैंड ने लॉर्ड्स में दर्ज की सबसे कम रनों के अंतर से जीत

भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्‍ट में पांचवें दिन के आंकड़ों पर एक नज़र

22 - लॉर्ड्स में भारत की हार का रन से अंतर सिर्फ़ 22 रनों का था, जो टेस्ट में भारत की चौथी सबसे छोटी हार है। सबसे कम अंतर से हार 1999 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चेन्नई (12 रन) में मिली थी। 1977 में ऑस्ट्रेलिया से ब्रिस्बेन में और 1987 में पाकिस्तान से बेंगलुरु में भारत 16 रन से हारा था।

Loading ...

यह लॉर्ड्स में टेस्ट में रन से जीत का अब तक का सबसे छोटा अंतर भी है। पिछला रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिन्होंने 2023 में इंग्लैंड को 43 रन से हराया था।

193 - भारत लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 193 रन चेज़ करने में नाकाम रहा। यह चौथा सबसे छोटा टारगेट है जिसे भारत पुरुष टेस्ट में चौथी पारी में चेज़ करते हुए हार गया।

भारत 2015 के बाद से पांच बार 200 से कम का लक्ष्य चेज़ करते हुए टेस्ट हारा है। जबकि इस दौरान अन्य सभी टीमों ने मिलाकर सिर्फ़ पांच बार ऐसा किया है। इसमें से तीन बार पाकिस्तान को हार मिली।

लॉर्ड्स में चौथी पारी में 200 से कम का स्कोर चेज़ करते हुए टेस्ट हारने वाली भारत केवल चौथी टीम है।

यह इंग्लैंड द्वारा पिछले 25 वर्षों में पुरुष टेस्ट में डिफेंड किया गया दूसरा सबसे छोटा लक्ष्य है। इससे छोटा टारगेट इंग्लैंड ने 2019 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ (181 रन) लॉर्ड्स में ही डिफेंड किया था।

4 - यह रवींद्र जाडेजा की लगातार चौथा अर्धशतक था। उन्होंने बर्मिंघम और लॉर्ड्स दोनों में जुड़वां फिफ्टी लगाईं। उनसे पहले इंग्लैंड में लगातार चार 50+ स्कोर बनाने वाले केवल दो भारतीय बल्लेबाज़ हैं - सौरव गांगुली (2002) और ऋषभ पंत (2022 और 2025)। लॉर्ड्स में आख़िरी दिन उनकी नाबाद 61 रन की पारी टेस्ट की चौथी पारी में उनका पहला 50+ स्कोर था।

942 -- इंग्लैंड में जाडेजा द्वारा टेस्ट में नंबर 6 या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए 942 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में विज़िटिंग बल्लेबाज़ों में उनसे ज़्यादा रन सिर्फ गैरी सोबर्स (1097) ने बनाए हैं। इंग्लैंड में उनके नाम एक शतक और सात अर्धशतक हैं, गैरी सोबर्स (9) के बाद दूसरे स्थान पर है।

301 -- भारत ने सोमवार को सातवां विकेट गिरने के बाद जितनी गेंदें खेलीं। यह टेस्ट की चौथी पारी में आख़िरी तीन साझेदारियों में खेली गई सबसे अधिक गेंदें हैं। इससे पहले रिकॉर्ड 294 गेंदों का था, जो इंग्लैंड ने 2015 में दुबई में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बनाया था (नोट: गेंदों का डेटा 1998 से उपलब्ध है)।

जाडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 22 ओवर तक साझेदारी निभाई। यह पिछले दस वर्षों में भारत के लिए 9वें या 10वें विकेट के लिए सबसे लंबी साझेदारी है।

4 -- बेन स्टोक्स लॉर्ड्स में टेस्ट में चार बार प्लेयर ऑफ़ द मैच बने हैं। यह इस मैदान पर किसी भी खिलाड़ी के लिए सबसे ज़्यादा है। उन्होंने इससे पहले 2015 (न्यूज़ीलैंड), 2017 (वेस्टइंडीज़) और 2019 (ऑस्ट्रेलिया) में यह अवॉर्ड जीता था।

कुल मिलाकर उनके नाम टेस्ट में 11 प्लेयर ऑफ़ द मैच अवॉर्ड हैं, जो इंग्लैंड के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा हैं। उनके आगे जो रूट (13) और इयान बॉथम (12) का नाम आता है।

15 इस लॉर्ड्स टेस्‍ट में इंग्‍लैंड और भारत के खिलाड़‍ियों में 15 बल्‍लेबाज़ बोल्‍ड हुए, यह 1965 से खेले गए 2000 से अधिक मैचों में सबसे अधिक है। पिछली बार टेस्‍ट में 1965 में जॉर्जटाउन में वेस्‍टइंडीज़ और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच खेले गए टेस्‍ट में 15 या उससे अधिक खिलाड़ी बोल्‍ड हुए थे।

Ravindra JadejaRishabh PantJasprit BumrahBen StokesJoe RootIndiaEnglandEngland vs IndiaICC World Test ChampionshipIndia tour of England

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैटिशियन हैं।