इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टीवन फ़िन का संन्यास
घुटने की चोट से परेशान थे तीन बार के ऐशेज़ विजेता

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ स्टीवन फ़िन ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। घुटने की चोट के कारण वह 2023 के अधिकतर हिस्से में ऐक्शन से बाहर थे और इसके कारण उन्हें 18 साल के करियर का अंत करना पड़ा।
34 वर्षीय फ़िन ने कहा, "मैं पिछले 12 महीने से अपने शरीर से लड़ाई लड़ रहा था और मुझे स्वीकार करना पड़ेगा कि मैं इससे हार गया हूं। मैं अपने आपको भाग्यशाली महसूस करता हूं कि 2005 में मिडिलसेक्स के लिए डेब्यू करने के बाद मैं अब तक लगातार क्रिकेट खेलता रहा। हालांकि यह उबड़-खाबड़ यात्रा रही, लेकिन यह सफ़र करके मुझे अच्छा लगा।"
फ़िन ने इंग्लैंड के लिए 2010 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ डेब्यू करने के बाद कुल 36 टेस्ट, 69 वनडे और 21 टी20आई खेले। उन्होंने 2010-11 की ऐशेज़ जीत में 14 और 2015 की ऐशेज़ जीत में 12 विकेट लिए। टेस्ट में उनके नाम 125, वनडे में 102 और टी20 में 27 विकेट हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.