News

टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए IPL 2024 प्लेऑफ़ में उपलब्ध नहीं होंगे इंग्लैंड के कई खिलाड़ी

इंग्लैंड पुरुष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की का कहना है कि पाकिस्तान सीरीज़ से पहले पूरी टीम को एक साथ बुलाया जाएगा

KKR के लिए बेहतरीन फ़ॉर्म में चल रहे फ़िल सॉल्ट भी प्लेऑफ़ में शामिल नहीं हो सकते हैं  Associated Press

ECB ने इंग्लैंड की टी20 विश्व कप टीम के सदस्यों को IPL प्लेऑफ़ के लिए अनुपलब्ध बताया है। पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 22 मई से शुरू होने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज़ से पहले सभी खिलाड़ियों को स्वदेश बुला लिया जाएगा। ECB के इस फ़ैसले के कारण जॉस बटलर (राजस्थान रॉयल्स), फ़िल सॉल्ट (कोलकाता नाइट राइडर्स) और मोईन अली (चेन्नई सुपर किंग्स) को वापस इंग्लैंड जाना होगा।

Loading ...

इंग्लैंड के पुरुष टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने सोमवार को T20 विश्व कप की टीम में चुने गए खिलाड़ियों से बात की और उन्हें उनके चयन के बारे में बताया। साथ ही IPL में शामिल खिलाड़ियों से उन्होंने कहा कि वे नॉकआउट चरणों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। प्लेऑफ़ 21 मई से 26 मई तक चलेगा।

इन खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के टी20 विश्व कप टीम में जॉनी बेयरस्टो,सैम करन, लियम लिविंगस्टन, विल जैक्स और रीस टॉप्ली का भी चयन हुआ है, जो फ़िलहाल IPL में हिस्सा ले रहे हैं।

ESPNcricinfo समझता है कि ये सभी खिलाड़ी 18-19 मई तक इंग्लैंड लौट जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो ये सभी खिलाड़ी प्लेऑफ़ में उपलब्ध नहीं रहेंगे। IPL ग्रुप स्टेज का मुक़ाबला 19 मई तक चलेगा।

 ESPNcricinfo Ltd

रॉब ने मंगलवार को इंग्लैंड की टीम की घोषणा के बाद कहा, "आप बिना किसी कारण के खिलाड़ियों को वापस नहीं बुला सकते। इसका एक कारण उन खिलाड़ियों की सुरक्षा भी है। उदाहरण के लिए चोट या इंग्लैंड टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धताओं के बिना हम फ़िल साल्ट से यह नहीं कह सकते थे कि आप वापस आ जाओ और अगले 15 दिनों तक आराम करो। हालांकि पाकिस्तान के साथ खेली जानी वाली सीरीज़ से पहले हम अपने सभी खिलाड़ियों को वापस बुलाना चाहते हैं।"

की ने यह भी बताया कि राजस्थान रॉयल्स के लिए दो शतक लगाने वाले बटलर ने IPL ख़त्म होने से पहले घर लौटने का फ़ैसला पहले ही कर लिया था। उन्होंने कहा, "मैंने उनसे शुरुआत में ही पूछा था और कहा था कि 'इंग्लैंड के कप्तान के रूप में आपको पाकिस्तान के ख़िलाफ़ होने वाली यह सीरीज़ खेलनी होगी। आप इसके बारे में क्या सोचते हैं?' और बटलर ने इसके जवाब में कहा, 'मैं वापस आना चाहता हूं और उस सीरीज़ के दौरान विश्व कप की तैयारी शुरू करना चाहता हूं।' "

Jos ButtlerPhil SaltMoeen AliJonny BairstowSam CurranLiam LivingstoneWill JacksReece TopleyEnglandIndian Premier League