News

ऐशेज़ के दौरान धीमी ओवर गति के कारण इंग्लैंड ने 19 और ऑस्ट्रेलिया ने 10 डब्ल्यूटीसी अंक गंवाए

इस पेनाल्टी का मतलब है कि इस सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ़ 18 और इंग्लैंड ने केवल नौ डब्ल्यूटीसी अंक अर्जित किए

डब्ल्यूटीसी अंकों के अलावा दोनों टीमों पर मैच का फ़ीस का भारी जुर्माना भी लगा है  Getty Images

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को पांच टेस्ट मैचों की ऐशेज़ श्रृंखला के दौरान धीमी ओवर गति के लिए क्रमशः 19 और 10 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) अंकों का घाटा हुआ है।

Loading ...

पांच मैचों में सीरीज़ के दौरान इंग्लैंड की टीम चार मैच में निर्धारित ओवर नहीं कर पाई थी। एजबेस्टन में पहले टेस्ट में दो ओवर, लॉर्ड्स में दूसरे में नौ ओवर, ओल्ड ट्रैफ़र्ड में चौथे में तीन ओवर, और ओवल में वे पांच ओवर पीछे थे।

जहां तक ​​ऑस्ट्रेलिया का सवाल है, उन्होंने चार टेस्ट मैचों में इस मामले में कोई ग़लती नहीं की। लेकिन ओल्ड ट्रैफ़र्ड में वे 10 ओवर पीछे थे।

परिणामस्वरूप इंग्लैंड को ऐशेज़ में सिर्फ़ नौ डब्ल्यूटीसी अंक मिले। दो टेस्ट मैच जीतने के लिए उन्हें कुल 24 अंक मिले थे और एक ड्रॉ मैच के लिए उन्हें चार अंक मिले थे। लेकिन धीमी ओवर रेट की कुल पेनाल्टी उन पर 19 अंकों की थी तो उन्हें सिर्फ़ नौ ही अंक मिले।

उसी तरह से ऑस्ट्रेलिया को भी इस सीरीज़ में कुल 18 अंक मिले और उनके द्वारा अर्जित किए गए कुल 28 अंक पर धीमें ओवर रेट के कारण 10 अंकों की पेनाल्टी लगी। इससे ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी तालिका में 30 प्रतिशत अंकों के साथ पाकिस्तान (100) और भारत (66.67) के बाद नंबर 3 पर पहुंच गया है, जबकि इंग्लैंड 15 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

इस साल 13 जुलाई को डरबन में आईसीसी के वार्षिक सम्मेलन में टेस्ट क्रिकेट के लिए नवीनतम ओवर-रेट प्रतिबंधों की घोषणा की गई थी, जिसके अनुसार एक टीम पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना और प्रत्येक ओवर के लिए एक डब्ल्यूटीसी अंक काटा जाएगा।

सिर्फ़ यही नहीं जुर्माने के मामले में भी इंग्लैंड को अच्छा-खासा नुक़सान उठाना पड़ा है। चार अलग-अलग मैचों में धीमे ओवर रेट के कराण इंग्लैंड को क्रमशः 10%, 45%, 15% और 25% का जुर्माना लगाया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया पर एक मैच में 10 ओवर पीछे रहने के लिए 50% का जुर्माना लगाया है।

AustraliaEnglandEngland vs AustraliaThe Ashes