इंग्लैंड की टीम ने विश्व कप के लिए भारतीय साइड आर्म थ्रोअर को नियुक्त किया
बाएं हाथ के गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ अपने बल्लेबाज़ों को तैयार करने के लिए इंग्लैंड ने यह फ़ैसला लिया है

इंग्लैंड ने विश्व कप में बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ी का सामना करने की तैयारी में मदद के लिए एक भारतीय साइडआर्म विशेषज्ञ को नियुक्त किया है।
साइडआर्म थ्रोअर पिछले कुछ सालों में पेशेवर खेल में काफ़ी प्रयोग में लाए जा रहे हैं। इंग्लैंड के अभ्यास सत्रों में प्रशिक्षकों के द्वारा बड़े पैमाने पर इसका उपयोग किया जाता है। भारत में होने वाले विश्व कप के लिए इंग्लैंड के मुख्य कोचिंग स्टाफ़ में मुख्य कोच मैथ्यू मॉट और उनके सहायक मार्कस ट्रेस्कोथिक (बल्लेबाज़ी कोच), कार्ल हॉपकिंसन (फ़ील्डिंग कोच), रिचर्ड डाउसन (स्पिन गेंदबाज़ी कोच) और डेविड सेकर (सीम गेंदबाज़ी कोच) शामिल हैं।
हालांकि अपने मुख्य कोचिंग स्टाफ़ पर बोझ कम करने के लिए, इंग्लैंड ने 2023 वनडे विश्व कप के दौरान सौरभ अंबटकर को साइड आर्म थ्रोअर के रूप में नियुक्त किया। सौरभ मुंबई और विदर्भ के लिए आयु-समूह क्रिकेट खेल चुके हैं। वह पिछले हफ़्ते गुवाहाटी में टीम के साथ ही थे और पूरे टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड की टीम के साथ यात्रा करेंगे।
मॉट और उनके चार सहायक अपने दाहिने हाथ से फेंकते हैं लेकिन अंबटकर बाएं हाथ से गेंद फेंकते हैं। इससे इंग्लैंड की टीम को विविधता मिलेगी। साथ ही इंग्लैंड के बल्लेबाज़ बाएं हाथ की तेज़ गेंदबाज़ी के ख़िलाफ़ बेहतर तरीक़े से ख़ुद को तैयार कर पाएंगे।
अंबटकर आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ-साथ यूएई के आईएलटी20 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ़ का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड टीम मैनेजर वेन बेंटले के साथ काम किया है, जो केकेआर में भी यही भूमिका निभाते हैं।
चार साल पहले इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों को सामूहिक रूप से बाएं हाथ के सीम गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ काफ़ी कमज़ोर माना जाता था, कम से कम 2019 विश्व कप में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया से अपनी हार में जेसन बेहरनडॉर्फ़ और मिचेल स्टार्क को इंग्लैंड की टीम ने नौ विकेट दिए थे। उन्होंने उस विश्व कप में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाजों के ख़िलाफ़ कुल 20 विकेट गंवाए थे, जो किसी भी टीम की तुलना में काफ़ी अधिक थे।
इस विश्व कप में भी उन्हें कई बाएं हाथ के गेंदबाज़ों का सामना करना होगा। इंग्लैंड अपना पहला मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड की ख़िलाफ़ खेलेगी, जहां ट्रेंट बोल्ट हैं। बोल्ट ने पिछले महीने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ दो मैच खेले थे और उसमें कुछ आठ विकेट हासिल किए थे।
अंबटकर के साथ-साथ इंग्लैंड ने विश्व कप के लिए एक स्थानीय मसाज थेरपिस्ट महेश आर्या को भी नियुक्त किया है।
मैट रोलर ESPNcricinfo असिस्टेंट एडिटर हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.