Features

भारत की सलामी जोड़ी का कमाल, एक साथ बनाए कई नए रिकॉर्ड्स

रोहित-राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत को एक मजबूत शुरुआत दी  PA Photos/Getty Images

126- लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 126 रन जोड़े, जो कि 2011 के बाद से एशिया के बाहर भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले 2010 में सेंचुरियन में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर ने 137 रन जोड़े थे।

Loading ...

1- अगस्त, 2016 के बाद से यह इंग्लैंड में किसी भी विदेशी टीम की पहली शतकीय शुरुआत है। इस सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड में इस दौरान की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी के रिकॉर्ड को भी बराबर किया। अगस्त, 2016 में कुक और एलेक्स हेल्स की जोड़ी ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बर्मिंघम में 126 रन की साझेदारी की थी।

126- बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद किसी भी विदेशी टीम की यह इंग्लैंड में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। इससे पहले 1993 में ओल्ड ट्रैफ़र्ड में ऑस्ट्रेलिया के माइकल स्लेटर और मार्क टेलर ने 128 रन जोड़े थे।

20.4- 2021 में विदेशों में भारत का पहला विकेट गिरने का ओवर औसत 20.4 ओवर है। 2011 और 2020 के बीच एशिया के बाहर यह औसत सिर्फ 6.4 ओवर का था। इस तरह यह एक बहुत महत्वपूर्ण सुधार है, जो कि इस साल भारतीय टीम की बल्लेबाज़ी में देखने को मिला है।

 ESPNcricinfo Ltd

43.4- 1998 के बाद से यह एशिया के बाहर भारत के लिए ओवर के हिसाब से दूसरी सबसे लंबी ओपनिंग साझेदारी है। वसीम जाफ़र और दिनेश कार्तिक ने 2007 में साउथ अफ़्रीका के केपटाउन में 56.1 ओवर में 153 रन जोड़े थे, जो कि इस दौरान की भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

5- 2011 के बाद से यह सिर्फ 5वीं बार है, जब भारतीय सलामी जोड़ी ने एशिया के बाहर 20 ओवर से अधिक की साझेदारी की और दिलचस्प बात यह है कि ये सभी मौके 2021 में ही आए हैं।

247.5- 2021 की 9 विदेशी पारियों में यह सिर्फ दूसरी बार है, जब रोहित शर्मा 20 ओवर के पहले आउट हुए। इस दौरान रोहित के प्रति विकेट गेंद खेलने का रिकॉर्ड 247.5 गेंद रहा है। यह दर्शाता है कि रोहित अब पिच पर टिककर खेलने को महत्व देने लगे हैं।

4- 2015 से एशिया के बाहर भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों ने सिर्फ 4 शतकीय साझेदारियां की हैं और इन चारों मौकों पर केएल राहुल शामिल रहे हैं।

IndiaEnglandEngland vs IndiaICC World Test ChampionshipIndia tour of England

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं, अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के दया सागर ने किया है