गिल : अगले टेस्ट के पहले तक पंत के फ़िट होने की पूरी संभावना
भारतीय कप्तान के अनुसार पंत की उंगलियों के स्कैन में किसी गंभीर चोट का पता नहीं चला है
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान अपनी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में लगी चोट के बावजूद ऋषभ पंत 23 जुलाई से मैनचेस्टर में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट से पहले फ़िट हो सकते हैं। भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि उनके स्कैन में कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई है।
पंत इस सीरीज़ में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने छह पारियों में 70.83 की औसत से 425 रन बनाए हैं।
इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान जब 34वां ओवर चल रहा था, तब जसप्रीत बुमराह की लेग-साइड की एक गेंद को पकड़ने की कोशिश में पंत की उंगली में गेंद लग गई थी। वह काफ़ी दर्द में थे और फ़िज़ियो को मैदान पर आना पड़ा, जिससे खेल थोड़ी देर रुका रहा। उन्होंने ओवर तो पूरा किया, लेकिन फिर विकेटकीपिंग जारी नहीं रख सके। इसके बाद ध्रुव जुरेल ने मैच के बाक़ी हिस्से में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।
हालांकि, पंत ने भारत की दोनों पारियों में नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी की। पहली पारी में उन्होंने 112 गेंदों पर 74 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में 12 गेंदों पर 9 रन। बल्लेबाज़ी के दौरान ख़ासकर दूसरी पारी में कई बार वह असहज दिखे। शॉट खेलने के दौरान वह चोटिल हाथ को लगातार बल्ले से अलग कर ले रहे थे।
यह तकलीफ़ सबसे ज्यादा तब दिखी जब भारत आखिरी दिन 193 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहा था। जब पंत क्रीज़ पर आए, तब भारत को जीत के लिए 135 रन और बनाने थे और छह विकेट शेष थे। जोफ़्रा आर्चर की तेज़ गेंदबाज़ी के सामने वह पूरी तरह असहज दिखे और बार-बार बल्ले से अपना नीचे वाला हाथ हटा रहे थे।
दिन के पांचवें दिन वह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज़ थे, जब आर्चर की गेंद पर उनका ऑफ़ स्टंप उड़ गया। अंत में भारत लक्ष्य से 22 रन दूर रह गया और सीरीज़ में 2-1 से पिछड़ गया।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.