News

न्यूज़ीलैंड के माइकल ब्रेसवेल कोरोना पॉज़िटिव

अपने पहले मैच में लिया था तीन विकेट

ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान ब्रेसवेल  PA Images/Getty

न्यूज़ीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल कोरोना पॉज़िटिव हो गए हैं। उन्हें पांच दिन के आइसोलेशन पर भेजा गया है और उम्मीद है कि वह हेडिंग्ली में होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले फ़िट हो जाएंगे, जो कि 23 जून से शुरू होना है।

Loading ...

नॉटिंघम के दूसरे टेस्ट के बाद लक्षण दिखने पर ब्रेसवेल का रैपिड एंटीज़न टेस्ट कराया गया था, जिसमें वह कोविड-19 पॉज़िटिव आए थे। इस मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट की रोमांचक जीत मिली थी।

वहीं न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पांच दिन के आइसोलेशन के बाद टीम से जुड़ गए हैं। उन्हें दूसरे टेस्ट से पहले कोरोना पॉज़िटिव पाया गया था। उन्हीं की जगह पर ब्रेसवेल ट्रेंट ब्रिज यह टेस्ट खेले थे। डेब्यू मैच में उन्होंने प्रभावित करते हुए 49 और 25 का स्कोर बनाया था और पहली पारी में तीन विकेट भी लिए थे।

Michael BracewellNew ZealandEnglandEngland vs New ZealandNew Zealand tour of EnglandICC World Test Championship