Features

आंकड़े: इंग्लैंड ने पहली बार दोनों पारियों में बनाए 400 रन, बशीर ने एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच ट्रेंट ब्रिज़ टेस्ट में बने कुछ प्रमुख रिकॉर्ड्स का लेखा-जोखा

शोएब बशीर ने चौथी पारी में पांच विकेट लिए  Getty Images

ट्रेंट ब्रिज़ टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ को 241 रनों से हराकर सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के इस जीत के हीरो ऑली पोप, हैरी ब्रूक, जो रूट और शोएब बशीर रहें। जहां पहले तीन बल्लेबाज़ों ने शतक लगाया, वहीं बशीर ने अंतिम पारी में पंजा झटककर वेस्टइंडीज़ की पारी को सिर्फ़ 143 पर ही सिमेट दिया। इससे पहले पहली पारी में वेस्टइंडीज़ ने 457 रन बनाए थे और इंग्लैंड के 416 रनों के मुक़ाबले 41 रन की बढ़त ली थी। आइए देखते हैं कि इस मैच में क्या-क्या दिलचस्प रिकॉर्ड्स बनें।

Loading ...

1 इंग्लैंड ने पहली बार दोनों पारियों में 400 से ऊपर का स्कोर बनाया। हालांकि इससे पहले टेस्ट क्रिकेट में ऐसा 11 बार हो चुका है, जब किसी टेस्ट की दोनों पारियों में किसी टीम ने 400 रन बनाए हों। इस मैच से पहले आख़िरी बार ऐसा राजकोट में इसी साल हुआ था, जब भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 445 और 430/4 (पारी घोषित) के स्कोर खड़े किए थे।

2 वेस्टइंडीज़ ने पहली पारी में 457 रन बनाए थे, लेकिन उन्हें फिर भी हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले ऐसा दो बार हो चुका है, जब उन्होंने किसी पारी में 450+ का स्कोर बनाया हो, लेकिन उन्हें हार नसीब हुई हो। पहली बार ऐसा 1968 के पोर्ट ऑफ़ स्पेन टेस्ट में हुआ था, जब इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 526/7 का स्कोर खड़ा करने के बाद भी उन्हें सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 2011 के कोलकाता टेस्ट में उन्होंने दूसरी पारी में 463 रन बनाए थे, लेकिन लक्ष्य 479 रन था।

1441 इस मैच में कुल 1441 रन बने, जो कि 1980 के बाद किसी भी टेस्ट मैच में तीसरा सर्वाधिक है, जहां सभी 40 विकेट भी गिरे हों। 2015 के इंग्लैंड-न्यूज़ीलैंड लॉर्ड्स टेस्ट में 1610 तो इंग्लैंड-पाकिस्तान लीड्स टेस्ट (2006) में 1553 रन बने थे।

9 इससे पहले ऐसे नौ टेस्ट हुए थे, जब तीन पारियों में 400+ का स्कोर बना हो। 2009 के भारत-श्रीलंका अहमबदाबाद टेस्ट में ऐसा आख़िरी बार हुआ था।

20 साल 279 दिन शोएब बशीर किसी घरेलू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा इंग्लिश गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में पिछले साल संन्यास लिए जेम्स एंडरसन का रिकॉर्ड तोड़ा। एंडरसन ने 2003 में ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ अपने डेब्यू टेस्ट में पंजा लिया था, तब उनकी उम्र 20 साल और 296 दिन थी।

3 बशीर पांच टेस्ट मैचों के अपने छोटे से करियर में तीन बार पंजा झटक चुके हैं और ऐसा उन्होंने 20 साल की उम्र में ही किया है। इंग्लैंड के लिए 21 साल से कम उम्र में पंजा झटकने का रिकॉर्ड उनके अलावा बिल वोक, एंडरसन और रेहान अहमद के पास है, लेकिन उन्होंने ऐसा सिर्फ़ एक-एक बार ही किया था।

2014 सितंबर 2014 के बाद ऐसा पहली बार हुआ, जब वेस्टइंडीज़ ने किसी टेस्ट पारी में 450 रन बनाए हों।

241 पहली पारी में 400 से अधिक रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज़ को 241 रनों की हार मिली। इससे पहले 1990 के लॉर्ड्स टेस्ट में पहली पारी में 454 रन बनाने के बावजूद भारत को 247 रनों की हार मिली थी। हालांकि 16 ऐसे मौक़े भी आए हैं, जब किसी टीम को 400+ रन बनाने के बाद भी पारी की हार मिली हो।

Ollie PopeHarry BrookJoe RootShoaib BashirJames AndersonWest IndiesEnglandEngland vs West IndiesWest Indies tour of England

संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं