News

2025 में भारतीय पुरुष और महिला टीम की मेज़बानी करेगा इंग्‍लैंड

ECB ने पुष्टि की कि जब भारत 2026 की गर्मियों में दोबारा आएगा तो लॉर्ड्स में पहला महिला टेस्‍ट भी खेला जाएगा

अगले साल इंग्‍लैंड में पांच टेस्‍ट खेलेगा भारत  BCCI

इंग्‍लैंड ने अगले सीज़न के लिए अपना घरेलू कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत 2025 में गर्मियों के मध्‍य में भारतीय महिला और पुरुष टीम इंग्‍लैंड के दौरे पर जाएगी। ECB ने साथ ही पुष्टि की कि 2026 की गर्मियों में जब भारत दोबारा इंग्‍लैंड जाएगा तो लॉर्ड्स में पहला महिला टेस्‍ट भी खेला जाएगा।

Loading ...

2025 सीज़न की शुरुआत इंग्‍लैंड की टीम वेस्‍टइंडीज़ की पुरुष और महिला टीमों की मेज़बानी से करेगा। सीज़न की शुरुआत में महिला टीम वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ खेलेगी, जबकि पुरुष टीम 22 से 25 मई तक ज़‍िम्‍बाब्‍वे के ख़‍िलाफ़ एक चार दिवसीय टेस्‍ट खेलेगी। इसके बाद वेस्‍टइंडीज़ के ख़‍िलाफ़ तीन वनडे और तीन T20I मैचों की सीरीज़ पुरुष टीम खेलेगी।

इंग्‍लैंड की पुरुष टीम भारत के ख़‍िलाफ़ पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज़ हेंडिग्‍ली में 20 जून से खेलेगी, इसके बाद बर्मिंघम, लॉर्ड्स, ओल्‍ड ट्रैफ़र्ड और द ओवल में अगले चार टेस्‍ट खेले जाएंगे।

इसी दौरान इंग्‍लैंड की महिला टीम भी भारत के ख़‍िलाफ़, पांच T20I की सीरीज़ खेलेगी, जो 28 जून से ट्रेंट ब्रिज से शुरू होगी। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी खेली जाएगी।

भारत का इंग्‍लैंड दौरा, 2025

इंग्‍लैंड पुरुष टीम बनाम भारत पुरुष टीम

पहला टेस्‍ट - 20 से 24 जून, हेडिंग्‍ली

दूसरा टेस्‍ट - 1 से 6 जुलाई, एजबेस्‍टन

तीसरा टेस्‍ट - 10 से 14 जुलाई, लॉर्ड्स

चौथा टेस्‍ट - 23 से 27 जुलाई, द ओल्‍ड ट्रैफ़र्ड

पांचवां टेस्‍ट - 31 जुलाई से 4 अगस्‍त, द ओवल

इंग्‍लैंड महिला टीम बनाम भारत महिला टीम

पहला T20I - 28 जून, ट्रेंट ब्रिज

दूसरा T20I - 1 जुलाई ब्रिस्‍टल

तीसरा T20I - 4 जुलाई, द ओवल

चौथा T20I - 9 जुलाई, द ओल्‍ड ट्रैफ़र्ड

पांचवां T20I - 12 जुलाई, एजबेस्‍टन

पहला वनडे - 16 जुलाई साउथैंप्‍टन

दूसरा वनडे - 19 जुलाई, लॉर्ड्स

तीसरा वनडे - 22 जुलाई, चेस्‍ट-ली-स्‍ट्रीट

India WomenEngland WomenIndiaEnglandIndia tour of EnglandICC World Test Championship