लगभग 9 साल बाद होगी भारत में महिला टेस्ट की वापसी
इंग्लैंड खेलेगा तीन टी20 और एक टेस्ट मैच की सीरीज़

इंग्लैंड महिला टीम इस साल के आख़िर में तीन टी20आई और एक टेस्ट मेच की सीरीज़ खेलने भारत आएगी। यह 2014 के बाद भारत में पहला महिला टेस्ट होगा और इसे 14 से 17 दिसंबर के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। डीवाई पाटिल स्टेडियम में इस साल की शुरुआत में वीमेंस प्रीमियर लीग के मैच खेले गए थे।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार टी20 सीरीज़ के तीनों मैच क्रमशः 6, 9 और 10 दिसंबर को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। हालांकि इन तारीख़ों का आधिकारिक रूप से सार्वजनिक होना अभी बाक़ी है।
इससे पहले इंग्लैंड की महिला टीम ने 2019 में भारत का दौरा किया था। मुंबई में हुए वनडे सीरीज़ में उन्हें 1-2 की हार और गुवाहाटी में हुए टी20 सीरीज़ में उन्हें 3-0 की जीत मिली थी।
इससे पहले इंग्लैंड ने भारत में 18 साल पहले 2005 में कोई टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद भारत में सिर्फ़ एक और टेस्ट 2014 में हुआ था, जिसमें भारत ने साउथ अफ़्रीका को पारी के अंतर से हराया था। दो साल पहले भारत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट खेले थे, जो ड्रॉ हुए थे।
भारत के मुक़ाबले इंग्लैंड अधिक नियमित रूप से टेस्ट क्रिकेट खेलता है। उनके नाम पिछले एक दशक में 9 टेस्ट दर्ज हैं, हालांकि इसमें से एक भी एशिया में नहीं है। यह अमोल मजूमदार के लिए भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में पहली सीरीज़ होगी, जिनकी नियुक्ति बीते बुधवार को हुई थी।
इस दौरे के पहले नवंबर के आख़िर में इंग्लैंड ए टीम भी भारत दौरे पर आएगी और मुंबई में तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी। इंग्लैंड के इस दौरे के बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम भी भारत का दौरा करेगी।
मैट रोलर ESPNcricinfo में असिस्टेंट एडिटर हैं. @mroller98
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.