News

इंग्लैंड दौरे के लिए चोटिल शुचि उपाध्याय की जगह राधा यादव भारतीय टीम में

उपाध्याय को बाएं पिंडली में चोट है और वह पूरे दौरे से बाहर हैं

राधा यादव ने दिसंबर 2024 में भारत के लिए आख़िरी बार खेला था  Getty Images

बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को शुचि उपाध्याय के विकल्प के रूप में भारतीय महिला टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए चुना है। बाएं पिंडली में चोट के कारण उपाध्याय इस दौरे से बाहर हो गई हैं।

Loading ...

उपाध्याय ने श्रीलंका में त्रिकोणीय सीरीज़ के दौरान साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे डेब्यू किया था। इंग्लैंड दौरे के लिए उन्हें पहली बार T20I टीम में भी चुना गया था। BCCI ने बताया कि यह पिंडली की चोट बेंगलुरु स्थित BCCI सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (COE) में दौरे से पहले आयोजित कैंप के दौरान सामने आई।

उपाध्याय पिछले साल दिसंबर में हुई सीनियर महिला वनडे ट्रॉफ़ी में तीसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ थीं। उन्होंने नौ पारियों में 3.48 की इकॉनमी और 15.44 की औसत से 18 विकेट लिए थे। उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुना गया था और उनकी टीम मध्य प्रदेश ने तब ख़िताब भी जीता था।

राधा भारत के लिए सात वनडे और 84 T20I खेल चुकी हैं। उन्होंने आख़िरी बार भारत के लिए दिसंबर 2024 में खेला था, जहां उन्होंने वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ चार विकेट लिए थे। हालांकि इसके बाद हुई वनडे सीरीज़ के लिए उन्हें नजरअंदाज़ किया गया था।

वेस्टइंडीज़ सीरीज़ से पहले वह भारत में न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ थीं।

भारत इस दौरे पर इंग्लैंड महिला टीम के ख़िलाफ़ पांच T20I और तीन वनडे मैच खेलेगा, जिसकी शुरुआत 28 जून से होगी।

Radha YadavShuchi UpadhyayIndia WomenEngland WomenIndia Women tour of England