Features

SA20 : क्या कोई टीम सनराइज़र्स को जीत की हैट्रिक लगाने से रोक पाएगी?

कौन से बड़े खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने वाले हैं? टीमें कैसी नज़र आ रही हैं? SA20 2025 के बारे में वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

SA20 लीग के आयुक्त Graeme Smith के साथ Rashid Khan, Faf du Plessis, Aiden Markram, Rilee Rossouw, Keshav Maharaj और David Miller  SA20

9 जनवरी से SA20 लीग का तीसरा संस्करण शुरू होने जा रहा है। सेंट जॉर्ज्स पार्क में गत विजेता सनराइज़र्स ईस्टर्न केप और MI केपटाउन के बीच भिड़ंत से इस टूर्नामेंट का आग़ाज़ होगा।

Loading ...

सनराइज़र्स ईस्टर्न केप गत विजेता है ना?

हां, 2023 और 2024 में टूर्नामेंट के पहले दोनों संस्करण सनराइज़र्स ने ही जीते थे और ऐडन मारक्रम की कप्तानी में इस बार भी यह टीम लगातार तीसरी बार यह टूर्नामेंट अपने नाम करना चाहेगी। अगर सनराइज़र्स ऐसा करने में सफल हो जाते हैं तो वह जाफ़ना किंग्स की बराबरी कर लेंगे जिन्होंने हाल ही में लगातार तीसरी बार लंका प्रीमियर लीग अपने नाम किया था।

सनराइज़र्स के पास कप्तान मारक्रम के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को यानसन और ऑटनील बार्टमैन जैसे खिलाड़ी हैं। हालांकि 2024 का साल मारक्रम के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में संतोषजनक नहीं रहा है लेकिन लगातार दो संस्करण अपने नाम कर चुकी उनकी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता।

सनराइज़र्स को कौन चुनौती दे सकता है?

MI ने पिछले दो सीज़न अंतिम पायदान पर समाप्त किया था लेकिन अगर उनके खिलाड़ी प्रदर्शन कर ते हैं तो वह निश्चित तौर पर इस संस्करण में सनराइज़र्स को चुनौती पेश कर सकते हैं। उनके पास गेंदबाज़ी आक्रमण में ट्रेंट बोल्ट हैं, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने हाल ही में हुई IPL नीलामी में ख़रीदा था। वहीं बोल्ट का साथ देने के लिए कगिसो रबाडा भी होंगे।

MI के दल में रीज़ा हेंड्रिक्स और रासी वैन डर दुसें के साथ साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ऑलरांडर कोर्बिन बोश भी होंगे। इस टीम का नेतृत्व राशिद ख़ान करेंगे और उनका साथ देने के लिए कॉलिन इंग्रम, जॉर्ज लिंडे और नुवान तुषारा भी होंगे।

क्या इस बार भी SA20 और साउथ अफ़्रीका के राष्ट्रीय मैचों के कार्यक्रम में टकराव होगा?

पिछले साल साउथ अफ़्रीका और न्यूज़ीलैंड की टेस्ट सीरीज़ के चलते ऐसा हुआ था लेकिन इस बार साउथ अफ़्रीका के राष्ट्रीय कार्यक्रम से कोई टकराव नहीं है। हालांकि इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, UAE की ILT20, न्यूज़ीलैंड की सुपर स्मैश और बांग्लादेश की बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी खेली जाएंगी।

टूर्नामेंट की रूपरेखा कैसी है? कौन से बड़े नाम खेलते दिखाई देंगे?

टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी और शीर्ष चार टीमें के बीच IPL की तर्ज पर ही क्वालिफ़ायर और एलिमिनेटर मुक़ाबले खेले जाएंगे। 8 फ़रवरी को जोहान्सबर्ग में फ़ाइनल मैच खेला जाएगा।

Dinesh Karthik SA20 खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी होंगे  Abu Dhabi T10

राशिद, बोल्ट, केन विलियमसन, मतिशा पतिराना और दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में खेलने वाले बड़े नाम हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक भी पार्ल रॉयल्स के लिए खेलते नज़र आएंगे। वह SA20 में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी होंगे और वह टूर्नामेंट के ब्रांड एम्बेस्डर भी होंगे। जून 2024 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कार्तिक लीजेंड्स लीग और आबू धाबी T10 लीग का भी हिस्सा रह चुके हैं।

मार्च में 46 वर्ष के होने वाले पूर्व साउथ अफ़्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर भी इस टूर्नामेंट में नज़र आएंगे। वह इस समय T20 क्रिकेट में 470 मैच में 526 विकेट लेकर चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी हैं।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम क्या ?

IPL की तरह SA20 में इम्पैक्ट प्लेयर नियम तो नहीं है लेकिन टीमें टॉस के बाद अपने अंतिम एकादश का ऐलान कर सकती हैं। दरअसल टॉस पर दोनों कप्तान दो टीम शीट के साथ जा सकेंगे, जिसमें एक पहले बल्लेबाज़ी करने की स्थिति के अनुसार प्लेइंग इलेवन होगी और एक पहले गेंदबाज़ी करने की स्थिति के अनुसार प्लेइंग इलेवन होगी। टॉस के बाद वह अपनी अंतिम सूची दे पाएंगे।

Aiden MarkramDinesh KarthikMI Cape Town vs Eastern CapeSA20