पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सईद अहमद का निधन
सईद ने भारत के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट शतक लगाए थे

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर सईद अहमद का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। बुधवार को उन्होंने लाहौर में अंतिम सांसें ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे।
सईद ने 1958 से 1973 के बीच में पाकिस्तान के लिए 41 टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने 1969 में हनीफ़ मोहम्मद को रिप्लेस करते हुए इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी भी की थी और यह तीनों मैच ड्रॉ रहे थे।
सईद ने अपने टेस्ट करियर में कुल 2991 रन बनाए, जिसमें पांच शतक भी शामिल थे। इन पांच शतकों में तीन शतक उन्होंने भारत के ख़िलाफ़ बनाए थे। वह ऑफ़ स्पिन भी कर सकते थे और उन्होंने अपने करियर में 22 विकेट भी चटकाए थे।
सईद का जन्म 1937 में, अविभाजित भारत में पंजाब के जालंधर में हुआ था। उन्होंने 20 वर्ष की उम्र में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ डेब्यू किया था। उस टेस्ट मैच में उन्होंने हनीफ़ मोहम्मद के साथ 154 रनों की साझेदारी भी की थी। सईद ने अपनी डेब्यू टेस्ट पारी में 65 रन बनाए थे।
सईद ने 1972 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट से पीठ में चोट का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया था। इससे ठीक पहले वह डेनिस लिली के साथ उलझ भी पड़े थे। उस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को लगा कि सईद चोट लगने का बहाना बना रहे हैं, इसलिए बोर्ड ने सईद पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पाकिस्तान वापस भेज दिया और इसके बाद सईद कभी पाकिस्तान के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाए।
सईद ने संन्यास लेने के बाद अपना अधिकतर समय लाहौर में अपने परिवार के साथ ही बिताया और उन्होंने इस दौरान ख़ुद को खेल से दूर ही रखा। सईद की दो बेटे और एक बेटी है। उनके परिवार में यूनिस अहमद भी हैं, जिन्होंने पाकिस्तान के लिए चार टेस्ट मैच खेले थे।
दन्याल रसूल ESPNcricinfo के पाकिस्तानी संवाददाता हैं
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.