News

बांग्लादेश ने महिला टी20 विश्व कप के लिए अपना दल घोषित किया

इस दल में अंडर-19 विश्व कप खेल रहीं चार खिलाड़ी शामिल हैं

अंडर-19 खिलाड़ी शोमा अख़्तर और दिलारा अख़्तर को सीनियर महिला टी20 विश्व कप दल में भी जगह दी गई है  ICC via Getty

अगले महीने साउथ अफ़्रीका में होने वाले महिला टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश ने अपने दल की घोषणा कर दी है। साउथ अफ़्रीका में ही चल रहे अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप की चार खिलाड़ी इस दल में शामिल हैं।

विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिलारा अख़्तर, तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर दिशा बिस्वास, तेज़ गेंदबाज़ मरुफ़ा अख़्तर और लेग स्पिनर शोमा अख़्तर बांग्लादेश अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, जिसने अंडर-19 विश्व कप के सुपर सिक्स चरण का सफर तय किया है। उनके अच्छे प्रदर्शन ने उन्हें सीनियर टीम में जगह दिलाई, साथ ही शमीमा सुल्ताना और शोबना मोस्तरी की भी टीम में वापसी हुई है।

34 वर्षीय शमीमा विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने 47 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले खेले हैं। वहीं 20 वर्षीय शोबना बल्लेबाज हैं और उन्होंने 15 टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेले हैं। दोनों पिछले साल एशिया कप के दौरान बांग्लादेश की टीम में थीं। शर्मीन अख़्तर, फ़रगना हक़, संजीदा अख़्तर, फ़रिहा त्रिसना और राबेया ख़ातुन दल में जगह नहीं बना पाईं, जो पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश की न्यूज़ीलैंड दौरे का हिस्सा थीं।

बांग्लादेश की टीम महिला टी20 विश्व कप का अपना पहला मैच 12 फ़रवरी को श्रीलंका के ख़िलाफ़ केपटाउन में खेलेगी।

महिला टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश का दल: निगार सुल्ताना (कप्तान और विकेटकीपर), मरुफ़ा अख़्तार, दिलारा अख़्तर, फ़हीमा ख़ातुन, सलमा ख़ातुन, जहानारा आलम, शमिमा सुल्ताना, रुमाना अख़्तर, लता मंडल, शोमा अख़्तर, नहिदा अख़्तर, मुर्शीदा ख़ातुन, रितु मोनी, दिशा बिस्वास, शोबना मोस्तरी

Dilara AkterDisha BiswasMarufa AkterShorna AkterShamima SultanaSobhana MostaryBangladesh WomenBangladeshICC Women's T20 World Cup

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेश के संवाददाता हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के ए़डिटोरियल फ़्रीलांसर कुणाल किशोर ने किया है।