News

फ़्रांस के गुस्ताव मक्कॉन बने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़

18 साल की उम्र में किया कारनामा, अफ़ग़ानिस्तान के हज़रतउल्लाह ज़ज़ई का रिकॉर्ड तोड़ा

फ़्रांस के गुस्ताव मक्कॉन टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ बन गए हैं। उन्होंने फ़िनलैंड में चल रही टी20 विश्व कप 2024 के क्वालिफ़ायर में स्विट्ज़रलैंड के ख़िलाफ़ यह उपलब्धि हासिल की।

Loading ...

58 गेंदों में अपना शतक पूरा करने वाले गुस्ताव सिर्फ़ 18 साल और 280 दिन के हैं। उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के हज़रतउल्लाह ज़ज़ई का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 20 साल और 337 दिन की उम्र में आयरलैंड के ख़िलाफ़ 2019 में यह रिकॉर्ड बनाया था।

 ESPNcricinfo Ltd

गुस्ताव ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 61 गेंदों में 109 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत फ़्रांस ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 157 का स्कोर खड़ा किया। हालांकि वह दुर्भाग्यशाली रहे कि उनके इस रिकॉर्ड पारी के बावज़ूद उनकी टीम जीत नहीं सकी क्योंकि स्विट्ज़रलैंड ने अंतिम गेंद पर एक विकेट से यह मुक़ाबला जीत लिया।

गुस्ताव ने इससे पहले चेक रिपब्लिक के ख़िलाफ़ भी 54 गेंद पर 76 रन बनाए थे, जो कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में उनका पदार्पण भी था।

Gustav MckeonHazratullah ZazaiIndiaFrance vs SwitzerlandFrance vs Czech Rep.Afghanistan vs IrelandICC Men's T20 World Cup Sub Regional Europe Qualifier Group B