कोएत्ज़ी पर लगा जुर्माना, डिमेरिट अंक भी मिला
ICC के नियमों के उल्लंघन में नीदरलैंड्स के ऐडवर्ड्स और ओमान के महमूद पर भी लगा जुर्माना

साउथ अफ़्रीका के तेज़ गेंदबाज़ जेराल्ड कोएत्ज़ी पर शुक्रवार को जोहैनेसबर्ग में भारत के ख़िलाफ़ चौथे T20I में विकेट के ख़िलाफ़ असंतोष दिखाने के बाद उनकी मैच फ़ीस का 50% काट लिया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया।
कोएत्ज़ी पर यह आरोप लगा था कि उन्होंने भारत की पारी के 15वें ओवर में अंपायर के ख़िलाफ़ ग़लत टिप्पणी की थी, क्योंकि उनकी एक गेंद को वाइड करार दिया गया था। कोएत्ज़ी ने अपराध स्वीकार कर लिया और सज़ा स्वीकार कर ली, जिसमें आधिकारिक तौर पर उनको फ़टकार भी मिली। भारत ने यह सीरीज़ 3-1 से जीती थी।
नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स और ओमान के तेज़ गेंदबाज़ सूफ़ियान महमूद को भी शनिवार को अल अमीरात में दोनों टीमों के बीच तीसरे T20 मैच के दौरान ICC की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ा।
एडवर्ड्स को आर्टिकल 2.8 और 2.2 का दोषी पाया गया जहां पर वह क्रिकेट के कपड़े या उपकरण, ग्राउंड उपकरण या कार्यक्रम और अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम के बनाने पर दोष दहराता पाया गया है।
LBW होने के बाद वह अंपायर को बल्ला दिखाता दिखे थे। जब वह डगआउट लौट रहे थे तो उन्होंने अपना बल्ला और ग्लव्स डगआउट में फ़ेंका, जहां पर उनको दो डिमेरिट अंक मिले। उन्हें मैच फ़ीस का 10% जुर्माना भी लगा।
महमूद का भी मैच फ़ीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगा और एक डिमेरिट अंक मिला क्योंकि जब उन्होंने नीदलैंड्स के बल्लेबाज़ तेजा निदामानुरु को आउट किया तो वह उनको मैदान से बाहर जाने का इशारा करते दिखे। दोनो खिलाड़ियों ने अपनी ग़लती मानी और मैच रेफ़री नीयामुर रशीद को कोई आधिकारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं पड़ी।
नीदरलैंड्स यह सीरीज़ 2-1 से जीता।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.