आंकड़े : गिल ने इंग्लैंड में द्रविड़ के रिकॉर्ड को पछाड़ा
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन बने कुछ रोचक आंकड़ों की झलक
51 साल बाद 'सुंदर' रिकॉर्ड, 70 साल बाद एक टीम के 12 बल्लेबाज़ बोल्ड
लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन भारत ने क्या खोया, क्या पाया - जानिए सैयद हुसैन के साथलॉर्ड्स टेस्ट के अंतिम दिन भारत को इंग्लैंड पर जीत के लिए 135 रन और चाहिए और उसके हाथ में छह विकेट शेष हैं। चौथे दिन दोनों टीमों की बेहरतीन गेंदबाज़ी से मैच रोचक मोड़ पर पहुंच गया है। बहरहाल हम चौथे दिन के खेल में बने कुछ रोचक आंकड़ों पर एक नज़र डालते हैं।
607 शुभमन गिल ने इस सीरीज़ में अब तक 607 रन बना लिए हैं और उन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज़ में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ (602) को पछाड़ दिया है।
12 भारतीय गेंदबाज़ों ने लॉर्ड्स में कुल 12 विकेट बोल्ड के ज़रिए हासिल किए जो कि एक टेस्ट में उनके द्वारा बोल्ड के द्वारा चटकाए गए सर्वाधिक विकेट हैं। इन 12 विकेट में 7 विकेट इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान आए जो कि टेस्ट की एक पारी में पहली बार हुआ जब भारतीय गेंदबाज़ों ने सात विकेट बोल्ड के ज़रिए हासिल किए।
पिछली बार किसी टीम ने 1955 में विपक्षी टीम के 12 या उससे ज़्यादा विकेट बोल्ड के ज़रिए हासिल किए थे। तब डुनेडिन में न्यूज़ीलैंड ने इंग्लैंड के 13 विकेट बोल्ड के ज़रिए हासिल किए थे। पिछले 110 वर्षों के टेस्ट इतिहास में इंग्लैंड के 12 विकेट बोल्ड के ज़रिए गिरना दूसरा सर्वाधिक है।
22 पर 4 वॉशिंगटन सुंदर का यह गेंदबाज़ी आंकड़ा इंग्लैंड में, पुरुष टेस्ट में पिछले 40 वर्षों में किसी भारतीय स्पिनर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़ा है।
1974 में बिशन सिंह बेदी द्वारा छह विकेट हासिल किए जाने के बाद वॉशिंगटन बतौर भारतीय स्पिनर लॉर्ड्स में चार या उससे ज़्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय स्पिनर हैं।
36 भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में 36 रन बाय के ज़रिए दिए। बाय के ज़रिए एक टेस्ट में इससे ज़्यादा रन भारत ने सिर्फ़ दो बार दिए हैं। 2007 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में भारत ने 47 और 2018 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ द ओवल में भारतीय गेंदबाज़ों ने 40 रन बाय के ज़रिए दिए थे।
3 लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में ऐसा सिर्फ़ तीन बार हुआ है जब किसी टीम ने 200 या उससे कम के टोटल का बचाव किया है। इंग्लैंड 1888 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 124 का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाया था जबकि उसने 2009 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ 182 और 1995 में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 183 के टोटल का बचाव किया था।
लॉर्ड्स में आठ बार 150 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया गया है। सबसे हालिया उदाहरण में, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फ़ाइनल में साउथ अफ़्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ और 2022 में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 150 से अधिक का लक्ष्य हासिल किया था।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.