News

शेन वॉर्न के नाम पर रखा जाएगा एमसीजी के स्टैंड का नाम

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने कहा कि परिवार चाहे तो हम अंतिम यात्रा में राजकीय सम्मान देंगे

एमसीजी के बाद वॉर्न को श्रद्धांजलि देता व्‍यक्ति  AFP

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के सबसे बड़े स्टैंड का नाम अब शेन वॉर्न स्टैंड होगा। यहीं पर ही शेन वॉर्न ने 2006 में अपना 700वां टेस्ट विकेट लिया था। दिवंगत आत्मा की शोक में उनके प्रशंसक एमसीजी के बाहर उनके मूर्ति (स्टैचू) के सामने इकट्ठा हुए और उस पर फूल, बीयर और सिगरेट चढ़ा कर अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

Loading ...

विक्टोरिया के पर्यटन मंत्री मार्टिन पकुला ने कहा कि उन्होंने नाम बदलवाने के लिए विकटोरिया राज्य के प्रमुख डैनियल ऐंड्रयू, एमसीसी ट्रस्ट के चेयरमैन स्टीव ब्रैक्स और एमसीसी के सीईओ स्टुअर्ट फ़ॉक्स से बात कर ली है।

दूसरी तरफ़ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने वॉर्न के परिवार से संपर्क किया है ताकि वे राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दे सके। वॉर्न के परिवार ने इस पर सोच-विचार के लिए समय मांगा है।

महिला विश्व कप में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच में ऑस्ट्रेलिया के महिला खिलाड़ियों और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई पुरुष खिलाड़ियों ने काली पट्टी पहन वॉर्न को श्रंद्धाजलि दी।

Shane WarneAustralia

ऐलेक्‍स मैल्‍कम ESPNcricinfo में एसोसिएट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर दया सागर ने किया है।