News

GT vs CSK मैच में प्रसिद्ध और नूर में होगी पर्पल कैप की दौड़

बल्लेबाज़ी में GT के साई सुदर्शन और गिल के पास 700 रनों पर पहुंचने का मौक़ा

साई सुदर्शन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने इस सीज़न बेहतरीन प्रदर्शन किया है  AFP via Getty Images

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने IPL 2025 के अपने सत्र का समापन पंजाब किंग्स (PBKS) पर छह विकेट की जीत के साथ किया। हालांकि इससे टूर्नामेंट में ऑरेंज और पर्पल कैप की लीडरबोर्ड पर कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम चार लीग मैचों से पहले इस पर एक नज़र-

Loading ...

ऑरेंज कैप तालिका

बेशक, स्थिति बदल सकती है और शायद बदलेगी भी, लेकिन केएल राहुल ने अपने IPL सत्र का समापन 13 पारियों में 539 रन बनाकर किया है, जिससे वे फ़िलहाल सूची में सातवें स्थान पर हैं। शनिवार को PBKS की ओर से खेलने वाले बल्लेबाज़ों में श्रेयस अय्यर की 53 रन की पारी ने उन्हें 488 रनों के साथ दसवें स्थान पर पहुंचा दिया है, जबकि 28 रन बनाने वाले प्रभसिमरन सिंह उनके ठीक बाद 486 रनों पर हैं।

रविवार को पहला मैच गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होगा और बी साई सुदर्शनशुभमन गिल के पास अपने स्कोर में बढ़ोतरी करने और शायद इस सत्र में 700 रन का आंकड़ा पार करने का मौक़ा है। साई सुदर्शन के पास अभी 638 रन हैं और वे ऑरेंज कैप होल्डर हैं, वहीं गिल 636 रन के साथ उनके ठीक पीछे हैं।

मुंबई इंडियंस (MI) के सूर्यकुमार यादव, लखनऊ सुपर जायट्स (LSG) के मिचेल मार्श और राजस्थान रॉयल्स (RR) के यशस्वी जायसवाल शीर्ष पांच को पूरा करते हैं। मार्श और जायसवाल का सत्र अब समाप्त हो चुका है, जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली के पास ऊपर चढ़ने का मौका है, जो इस समय 548 रन के साथ छठे स्थान पर हैं।

पर्पल कैप तालिका

यहां भी ज़्यादा बदलाव नहीं हुआ है। GT बनाम CSK मैच रविवार को दोपहर में होगा और इस मैच के दो खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा और नूर अहमद इस समय 21-21 विकेट के साथ इस सूची में शीर्ष पर हैं। इस मैच में इनके पास एक-दूसरे से आगे निकलने का मौक़ा मिलेगा। प्रसिद्ध के लिए प्रतियोगिता में अभी और भी मैच बाक़ी हैं, लेकिन नूर के लिए यह सत्र का आखिरी मुक़ाबला होगा।

MI के ट्रेंट बोल्ट 19 विकेट के साथ तीसरे, RCB के जॉश हेज़लवुड 18 विकेट के साथ चौथे और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के वरुण चक्रवर्ती 17 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। वरुण भी रविवार को रात के मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के ख़िलाफ़ खेलेंगे।

KL RahulShreyas IyerPrabhsimran SinghSai SudharsanShubman GillSuryakumar YadavMitchell MarshYashasvi JaiswalVirat KohliPrasidh KrishnaNoor AhmadTrent BoultJosh HazlewoodVarun ChakravarthyIndiaPBKS vs DCIndian Premier League