News

हनुमा विहारी 2021-22 सीज़न में हैदराबाद के लिए करेंगे वापसी

जहां से इस भारतीय बल्लेबाज़ के सफ़र की शुरुआत हुई थी वहीं लौट आए

हनुमा विहारी ने कहा कि वह अच्छे रिश्ते के साथ आंध्र प्रदेश से अलग हो रहे हैं  Getty Images

हनुमा विहारी भारत के घरेलू सत्र में इस बार आंध्र प्रदेश की जगह हैदराबाद की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। विहारी ने अपने करियर का आग़ाज़ भी हैदराबाद की तरफ़ से ही किया था, 2010-11 में डेब्यू करते हुए वह 2015-16 तक हैदराबाद की ही ओर से खेले थे। इसके बाद 2016-17 सत्र में विहारी आंध्र प्रदरेश की तरफ़ से खेलने लगे थे और जब वह उपलब्ध रहते थे तो बतौर कप्तान टीम के साथ जुड़ते थे।

Loading ...

विहारी ने भारत का 12 टेस्ट मैचों में प्रतिनिधित्व किया है, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू सितंबर 2018 में इंग्लैंड दौरे पर किया था। विहारी ने भारत के लिए आख़िरी टेस्ट इसी साल सिडनी में खेला था, जहां वह चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाज़ी कर रहे थे और भारत को हार के मुंह से निकालते हुए ड्रॉ तक पहुंचाया था। उस टेस्ट मैच में विहारी ने 161 गेंदों का सामना किया था और क़रीब चार घंटों तक क्रीज़ पर डटे रहे थे। 23 रन बनाकर नाबाद रहने वाले विहारी ने उस मैच में आर अश्विन के साथ 42.4 ओवर बल्लेबाज़ी की थी और ये दोनों ही नाबाद लौटे थे। इसके बाद अगले टेस्ट मैच में भारत ने ब्रिसबेन में जीत दर्ज करते हुए ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सीरीज़ अपने नाम की थी।

विहारी ने ट्विटर पर लिखा कि वह 'अच्छे रिश्तों' के साथ आंध्र प्रदेश से अलग हो रहे हैं और साथ ही साथ उन्होंने इस बात पर गर्व भी किया कि पिछले पांच सालों में उनकी मौजूदगी में टीम ने एक अच्छा मुक़ाम हासिल किया है।

हैदराबाद के लिए विहारी ने 39 प्रथम श्रेणी मैच खेला है, जिसमें 56.41 की बेहतरीन औसत से उनके नाम 2990 रन हैं और इस दौरान उन्होंने 9 शतक भी लगाए हैं। आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हुए विहारी का प्रदर्शन और भी बेहतर रहा है, उन्होंने 21 मैचों में 62.17 की बेमिसाल औसत से 1741 रन बनाए हैं। इसी दौरान उन्होंने प्रथम श्रेणी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (302*) भी किया है , जो उन्होंने ओड़िशा के ख़िलाफ़ 2017-18 सीज़न में बनाया था।

आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हुए विहारी का सीमित ओवर क्रिकेट में भी प्रदर्शन अच्छा रहा था। उन्होंने हैदराबाद के लिए 29 लिस्ट ए मैचों में 37.28 की औसत और 75.46 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे जबकि आंध्र प्रदेश की ओर से 25 लिस्ट ए मैच खेलते हुए उनकी औसत 38.90 रही और स्ट्राइक रेट (83.26) में भी इज़ाफ़ा हुआ। लिस्ट ए क्रिकेट में उनके दोनों ही शतक आंध्र प्रदेश की ओर से खेलते हुए आए हैं। 2017 में उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफ़ी में राजस्थान के ख़िलाफ़ 135* रनों की पारी खेली थी । इसके बाद 2017-18 सीज़न में भी मुंबई के ख़िलाफ़ भी विहारी ने 169 रन बनाए थे

जबकि हैदराबाद की ओर से खेलते हुए 27 टी20 मैचों में उनके नाम 25.87 की औसत और 118.96 के स्ट्राइक रेट से रन आए हैं। आंध्र प्रदेश की ओर से विहारी ने 17 टी20 में 24.87 की औसत से रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.22 रहा है।

Hanuma VihariIndia

सौरभ सोमानी ESPNcricinfo में एसिस्टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन (@imsyedhussain) ने किया है।