आंध्रा की कप्तानी से हटे हनुमा विहारी
रिकी भुई बने कप्तान

बचे हुए रणजी ट्रॉफ़ी सीज़न के लिए हनुमा विहारी की जगह रिकी भुई को आंध्रा का कप्तान बनाया गया है। सीज़न के पहले मैच में बंगाल के साथ ड्रॉ खेलने के बाद हनुमा विहारी कप्तानी से हट गए थे। ग्रुप बी के दूसरे मैच में मुंबई के ख़िलाफ़ वह प्लेयिंग इलेवन में जगह बनाने में क़ामयाब रहे।
विहारी ने भारत के लिए पिछली बार 2022 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बर्मिंघम में खेला था और उनकी नज़रें अब भारत के टेस्ट सेटअप में दोबारा जगह बनाने पर है। विशाखापत्तनम में हुए पहले रणजी मैच में उन्होंने अकेली पारी में 51 रन बनाए थे। पिछले सीज़न में उन्होंने आंध्रा की कप्तानी करते हुए टीम को क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुंचाया था। इस मैच में पहली पारी में अधिकतर उन्होंने बायें हाथ से बल्लेबाज़ी की और दूसरी पारी में पूरे समय ऐसा किया क्योंकि पहली पारी में आवेश ख़ान की एक बाउंसर से उनका बायां हाथ फ़्रैक्चर हो गया था। उन्होंने पिछले सीज़न 14 पारियों में 35 की औसत से दो अर्धशतक समेत 490 रन बनाए थे।
इसके बाद वह साउथ ज़ोन के लिए दलीप ट्रॉफ़ी और सौराष्ट्र के ख़िलाफ़ रेस्ट ऑफ़ इंडिया की ओर से ईरानी कप में खेले। दलीप ट्रॉफ़ी में उन्होंने सेमीफ़ाइनल में 0 और 43 का स्कोर किया जबकि फ़ाइनल में 63 और 42 रन बनाए जहां वे वेस्ट ज़ोन से हार गए थे। ईरानी कप में वह 33 और 22 रन ही बना सके। इन सभी प्रथम श्रेणी मैचों में वह कप्तान थे।
इस सीज़न की शुरुआत से पहले विहारी टेस्ट करियर को दोबारा संवारने के लिए चंद्रकांत पंडित के निर्देशन वाली मध्य प्रदेश की टीम में चले गए थे लेकिन आंध्रा आख़िरी समय पर उन्हें वापस पाने में क़ामयाब रही। उन्होंने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में 149.67 के स्ट्राइक रेट से 229 रन बनाए थे। हालांकि पिछले महीने हुई आईपीएल 2024 की नीलामी में कोई ख़रीददार नहीं मिला।
27 साल के भुई ने पहले भी आंध्रा की कप्तानी की है। मार्च 2022 में उत्तराखंड के ख़िलाफ़ उन्होंने टीम की कप्तानी की थी। आईपीएल 2024 में उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने ख़रीदा है।
एस सुदर्शनन ESPNcricinfo में सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.