हार्दिक पंड्या बने नंबर 1 T20 ऑलराउंडर, जसप्रीत बुमराह रैंकिंग में भी बंपर उछाल
ICC की ताज़ा रैंकिंग में कुलदीप और अर्शदीप को भी फ़ायदा मिला है

हार्दिक पंड्या ICC की ताज़ा रैंकिंग में नंबर 1 T20 ऑलराउंडर बनने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। भारत के अजेय T20 विश्व कप अभियान में उनके हरफनमौला प्रदर्शन के बाद वह दो स्थान ऊपर चढ़कर श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसरंगा के साथ शीर्ष पर शामिल हो गए हैं।
हार्दिक ने वेस्टइंडीज़ और USA में खेले गए T20 वर्ल्ड कप के दौरान 48 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए, साथ ही 17.36 की औसत से 11 विकेट भी लिए। इसमें साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में 20 रन देकर 3 विकेट लेना भी शामिल था। विश्व कप में बल्ले से हार्दिक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बांग्लादेश के खिलाफ आया था, जहां उन्होंने 27 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए थे।
T20 विश्व कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ रहे जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाज़ों की रैंकिंग में भी बड़ी बढ़त हासिल की है। बुमराह 8.26 की औसत और सिर्फ़ 4.17 की इकॉनॉमी से 15 विकेट लेकर 12 स्थान ऊपर 12वें नंबर पर पहुंच गए हैं। फ़ाइनल में जब साउथ अफ़्रीका को आख़िरी पांच ओवरों में सिर्फ़ 30 रन और बनाने थे, तब बुमराह के ही स्पैल ने भारत को मैच में बनाए रखा था।
भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों में बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को भी रैंकिंग फ़ायदा हुआ। उन्होंने विश्व कप में 13.90 की औसत से दस विकेट लिए और वह गेंदबाज़ों की रैंकिंग में तीन स्थान ऊपर चढ़कर संयुक्त आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जो प्रतियोगिता में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों में 17 विकेट के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर रहे, उन्होंने चार स्थान ऊपर चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ 13वीं रैंक हासिल की।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.