पर्पल कैप तालिका में हार्दिक पंड्या संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंचे
IPL 2025 में MI और SRH के मुक़ाबले के बाद सूर्यकुमार यादव ऑरेंज कैप की तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं
बांगर: रोहित को 10 में 6 अंक दूंगा क्योंकि उनका पुल शॉट भी वापस दिखा
चेतेश्वर पुजारा और संजय बांगर के साथ देखिए MI vs SRH के मैच का रिपोर्ट कार्डIPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लीडरबोर्ड में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ख़ुद को ऊपर की ओर लेकर गए हैं।
पर्पल कैप लीडरबोर्ड
नूर अहमद सात मैचों में 12 विकेटों के साथ अब भी नंबर एक पर हैं, लेकिन उनके ठीक नीचे छह मैचों में 11 विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं। गुरुवार रात उन्होंने चार ओवर में 42 रन देकर एक विकेट लिया और इस प्रदर्शन के बाद वह पर्पल कैप तालिका में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कुलदीप यादव, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़लील अहमद और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के शार्दुल ठाकुर ने भी इस टूर्नामेंट में अब तक 11 विकेट ही लिए हैं।
ऑरेंज कैप लीडरबोर्ड
ऑरेंज कैप तालिका के शीर्ष पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। निकोलस पूरन (LSG), बी साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस - GT) और मिचेल मार्श (LSG) पहले तीन स्थानों पर हैं।
लेकिन सूर्यकुमार यादव ने SRH के ख़िलाफ़ 15 गेंदों में 26 रन बनाते हुए, चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सात पारियों में औसत 44.16 और स्ट्राइक रेट 151.42 से 265 रन बनाए हैं।
पंजाब किंग्स (PBKS) के श्रेयस अय्यर छह पारियों में 250 रन बनाकर पांचवें स्थान पर हैं, उनका औसत 62.50 और स्ट्राइक रेट 204.91 है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के विराट कोहली भी छह पारियों में 248 रन बनाकर छठे नंबर पर हैं। अय्यर और कोहली दोनों शुक्रवार रात एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB और PBKS के बीच होने वाले मुक़ाबले में खेलते दिखेंगे।
एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.