News

पंड्या फिर बने नंबर 1 ऑलराउंडर, तिलक और सैमसन की भी रैंकिंग में बड़ी छलांग

तिलक अब भारतीय टीम के सबसे ऊंची रैंकिंग वाले बल्लेबाज़ हैं

ICC रैंकिंग में पंड्या नंबर 1 ऑलराउंडर  AFP/Getty Images

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ हालिया सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के दम पर एक बार फिर से ICC T20I ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 1 स्थान हासिल कर लिया है। वहीं युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा और संजू सैमसन ने भी बल्लेबाज़ी रैंकिंग में ज़बरदस्त छलांग लगाई है।

Loading ...

यह दूसरा मौक़ा है जब पंंड्या ने आलराउंडर्स की T20I रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले उन्होंने ICC T20 वर्ल्ड कप के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी, जब भारत चैंपियन बना था। साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ खेली गई सीरीज़ के दौरान पंड्या ने दूसरे T20I में मुश्किल परिस्थितियों में 39 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने गेंद के साथ भी अच्छा प्रदर्शन किया था। चौथे T20I में उन्होंने अपने तीन ओवर में सिर्फ़ आठ रन देकर एक विकेट लिया था। पंड्या ने इस स्थान को हासिल करने के लिए इंग्लैंड के लियम लिविंगस्टन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ा।

पंड्या के अलावा तिलक और संजू की रैंकिंग में भी जबरदस्त इज़ाफा हुआ है। तिलक ने साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज़ में दो शतक समेत कुल 280 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का खिताब जीता। इस सीरीज़ के पहले दो मैचों में चौथे स्थान पर बल्लेबाज़ी की थी, जिसमें उन्होंने 33 और 20 का स्कोर बनया था। हालांकि जैसे ही कप्तान ने उन्हें बैटिंग पॉज़ीशन पर मौक़ा दिया, तिलक ने लगातार दो शतक लगा दिए।

इस प्रदर्शन ने उन्हें T20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 69 स्थान की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर पहुंचा दिया। तिलक अब भारत के सबसे ऊंची रैंकिंग वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक स्थान खिसककर चौथे स्थान पर आ गए हैं। संजू सैमसन ने भी साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ दो मैचों में शतक और दो मैचों में शून्य का स्कोर बनाया था। उन्होंने 17 स्थान की छलांग लगाई और अब वह T20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

भारत के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने भी गेंदबाजी रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाते हुए करियर की सर्वश्रेष्ठ 9वीं रैंकिंग हासिल की। अर्शदीप ने साउथ अफ़्रीका सीरीज़ के दौरान कमाल गेंदबाज़ी की थी और चार मैचों में कुल आठ विकेट हासिल की थी।

इसके अलावा साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ ट्रिस्टन स्टब्स (23वें स्थान) और हेनरिक क्लासेन (59वें स्थान) ने भी अपनी रैंकिंग में सुधार किया। श्रीलंका के कुसल मेंडिस (12वें स्थान) और वेस्टइंडीज़ के शे होप (21वें स्थान) ने भी अपनी रैंकिंग में बढ़त हासिल की।

Hardik PandyaTilak VarmaSanju SamsonIndiaIndia tour of South Africa