हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे
गुरूवार को होगा भारतीय ऑलराउंडर का फ़िटनेस टेस्ट

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या रविवार को लखनऊ में होने वाले इंग्लैंड के ख़िलाफ़ विश्व कप मैच का भी हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच के दौरान पुणे में चोट लगी थी और वह न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ धर्मशाला मैच का भी हिस्सा नहीं थे। ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो को मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई की मेडिकल टीम गुरूवार को उनका फ़िटनेस टेस्ट करेगी और फिर उनके लौटने की तारीख़ निर्धारित होगी।
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हार्दिक की चोट अधिक गंभीर नहीं है, लेकिन इसके बाद उन्हें उपचार और रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) भेज दिया गया था। न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच से पहले बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की थी, जिसमें कहा गया था कि वह लखनऊ में भारतीय दल से फिर से जुड़ेंगे।
लेकिन अब ऐसा होना संभव नहीं दिख रहा है। हार्दिक के हरफ़नमौला कौशल को पूरा करने के लिए भारतीय टीम को दो बदलाव करने पड़े और उनके साथ उपयोगी तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी बाहर बैठना पड़ा, जबकि सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी पहली बार इस विश्व कप में खेलते हुए दिखे।
सूर्यकुमार तो 2 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए, लेकिन शमी ने पांच विकेट लेकर न्यूज़ीलैंड को 300 के भीतर ही रोक दिया। हालांकि लखनऊ की पिच को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन शमी या मोहम्मद सिराज की जगह आर अश्विन को टीम में जगह दे सकती है। इससे टीम की निचले क्रम की बल्लेबाज़ी भी मज़बूत होगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की एकमात्र ऐसी टीम है, जो अभी तक अजेय है। पांच मैचों में पांचों मुक़ाबला जीतने वाली भारतीय टीम का अगला मैच 29 अक्तूबर को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लखनऊ में है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.