News

SMAT में खेलते दिखेंगे हार्दिक पंड्या

2016 के बाद यह पहली बार होगा जब हार्दिक यह T20 टूर्नामेंट खेलेंगे

बड़ौदा के लिए एक बार फिर से खेलते दिखेंगे पंड्या बंधु  BCCI

हार्दिक पंड्या अपने भाई क्रुणाल पंड्या की अगुवाई में सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी (SMAT) में बड़ौदा के लिए खेलते नज़र आएंगे, जो कि 23 नवंबर से शुरू हो रहा है।

Loading ...

पिछले साल क्रुणाल की अगुवाई में ही बड़ौदा की टीम SMAT के फ़ाइनल तक पहुंची थी, जहां उन्हें मोहाली में पंजाब से हार का सामना करना पड़ा था।

हार्दिक ने पिछली बार बड़ौदा के लिए 2018-19 में मुंबई के ख़िलाफ़ एक रणजी ट्रॉफ़ी मैच खेला था, वहीं SMAT में वह आख़िरी बार जनवरी 2016 में खेले थे। तब हार्दिक का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू नहीं हुआ था।

पिछले महीने ही हार्दिक को मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन किया गया था और वह टीम के कप्तान भी बने रहेंगे। वहीं क्रुणाल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज़ कर दिया था और वह IPL नीलामी का हिस्सा होंगे।

बड़ौदा की टीम फ़िलहाल शानदार फ़ॉर्म में है और रणजी ट्रॉफ़ी के पहले चरण में 27 अंकों के साथ वे अपने ग्रुप में शीर्ष पर हैं। SMAT में बड़ौदा का पहला मैच 23 नवंबर को गुजरात के ख़िलाफ़ है।

Hardik PandyaKrunal PandyaIndiaSyed Mushtaq Ali Trophy