News

हरमनप्रीत, डिवाइन डब्‍ल्‍यूबीबीएल के विदेशी खिलाड़‍ियों के ड्राफ़्ट में शामिल

सूने लूस, हैली मैथ्‍यूज़ और चमारी अट्टापट्टु को भी इसमें शामिल किया गया है

हरमनप्रीत एक बार फ‍िर डब्‍ल्‍यूबीबीएल में दिखेंगी  Getty Images

आगामी डब्‍ल्‍यूबीबीएल सीज़न के लिए विदेशी खिलाड़‍ियों के पहले ड्राफ़्ट में पांच अंतर्राष्‍ट्रीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर, सोफ़ी डिवाइन, सूने लूस, हैली मैथ्‍यूज़ और चमारी अट्टापट्टु को शामिल किया गया है।

Loading ...

पांच में से चार खिलाड़ी डब्‍ल्‍यूबीबीएल में लगातार खेलती रही हैं और डिवाइन, हरमनप्रीत दोनों प्‍लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़‍िताब भी जीत चुकी हैं। डिवाइन डब्‍ल्‍यूबीबीएल के इतिहास में अकेली ऐसी खिलाड़ी हैं जो 2019-20 और 2020-21 में लगातार प्‍लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट बनी हैं। वह एडिलेड स्‍ट्राइकर्स और पर्थ स्‍कॉर्चर्स की ओर से खेलते हुए यह ख‍िताब जीती थी।

पहले डब्‍ल्‍यूबीबीएल के क्‍लबों को निजी तौर पर विदेशी खिलाड़‍ियों को चुनने की इज़ाजत थी लेकिन पहली बार डब्‍ल्‍यूबीबीएल में विदेशी खिलाड़‍ियों का ड्राफ़्ट बनाया गया है, इससे पहले पिछले साल बीबीएल में इसको पहली बार लाया गया था। 3 सितंबर को दोनों ही ड्राफ़्ट खुलेंगे और सिडनी थंडर 13 जुलाई को जीते हुए ड्राफ़्ट लॉटरी के तहत पहला चुनाव करेगी। d

हरमनप्रीत और डिवाइन प्‍लेटिनम खिलाड़‍ियों में शामिल हैं और वह पहले राउंड में ही मौजूद रहेंगी। पांच में से चार खिलाड़ी र‍िटेंशन चयन के हक़दार होंगे। हरमनप्रीत के साथ मैथ्‍यूज़ और अट्टापट्टु मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए रिटेन के लिए उपलब्‍ध रहेंगी। मैथ्‍यूज़ उनके लिए पिछले साल खेली थी जबकि उससे पहले पांच सीज़न वह होबार्ट हरीकैंस के लिए खेली थी, लेकिन पिछले सीज़न वह रेनेगेड्स के लिए दो मैचों में कप्‍तान भी रह चुकी हैं। अट्टापट्टु ने 2017-18 2018-19 में रेनेगेड्स के लिए खेला था लेकिन 2021-22 में वह स्‍कॉर्चर्स के लिए खेली थी।

Harmanpreet KaurSophie DevineSune LuusHayley MatthewsChamari AthapaththuWest Indies WomenSri Lanka WomenSouth Africa WomenNew Zealand WomenIndia WomenBrisbane HeatPerth ScorchersMelbourne RenegadesWomen's Big Bash League

ऐलेक्‍स मल्‍कॉम ESPNcricinfo में असिस्‍टेंट एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।