WBBL ड्राफ़्ट में हरनमप्रीत समेत तीन भारतीय शामिल
1 सितंबर को होना है ड्रॉफ़्ट का आयोजन

WBBL ड्राफ़्ट के पहले ग्रुप के खिलाड़ियों में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर समेत तीन भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है। वहीं टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार शुरुआत करने वाले शेमार जोसेफ़ को भी BBL ड्राफ़्ट में जगह मिली है।
नोमिनेशन समाप्त होने के बाद सोमवार को BBL और WBBL की 10 टीमों ने पहले ग्रुप के खिलाड़ियों की घोषणा की।
इंग्लैंड की कप्तान हेदर नाइट के साथ वनडे और टी20आई में दुनिया की नंबर एक गेंदबाज़ सोफ़ी एक्लस्टन का भी नाम इस डॉफ़्ट में शामिल है। हालांकि पुरुष टीम के नवंबर के आख़िर में साउथ अफ़्रीका दौरे पर जाने की वजह से इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहेंगे।
अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात की जाए तो हरमनप्रीत के अलावा दीप्ति शर्मा और जेमिमाह रॉड्रिग्स का भी नाम शामिल है। कौर को मेलबर्न रेनेगेड्स रिटेन कर सकती है।
1 सितंबर को होने वाले ड्रॉफ़्अ के लिए अभी 10 ही खिलाड़ियों के नाम रिलीज हुए हैं। इनमें से कुछ खिलाड़ियों को पुरानी टीम रिटेन भी कर सकती हैं।
खिलाड़ियों को प्लेटिनम, गोल्ड, सिल्वर या ब्रांज़ कैटेगरी में रखा गया है और क्लबों को ड्राफ़्ट के दौरान कम से कम दो को चुनना जॉरूरी है।
WBBL 27 अक्तूबर से 1 दिसंबर तक, जबकि BBL 15 दिसंबर से 27 जनवरी तक खेला जाएगा।
WBBL नोमिनेशन
सूज़ी बेट्स (सिडनी सिक्सर्स), ऐलिस कैप्सी (मेलबर्न स्टार्स), सोफ़ी एक्लस्टन (सिडनी सिक्सर्स), शबनिम इस्माइल (होबार्ट हरीकंस), हरमनप्रीत कौर (मेलबर्न रेनेगेड्स), हेदर नाइट (सिडनी थंडर), जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, लॉरा वूलफ़ार्ट (एडिलेड स्ट्राइकर्स), डेनी व्याट (पर्थ स्कॉर्चर्स)
ऐंडृयू मक्ग्लैशन ESPNcricinfo में डिप्टी एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.