Asia Cup 2024: हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम में कोई बड़ा बदलाव नहीं
श्रीलंका में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम में दीप्ति शर्मा, आशा शोभना, श्रेयंका पाटिल और राधा यादव के रूप में चार स्पिनर

भारत ने महिला एशिया कप के लिए 15-सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। फ़िलहाल भारत, साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ T20 सीरीज़ खेल रहा है, जिसके 17 में से 15 सदस्य एशिया कप दल का हिस्सा हैं। इस सीरीज़ में शामिल अमनजोत कौर और शबनम शकील को ही 15-सदस्यीय भारतीय दल में मौक़ा नहीं मिला है।
श्वेता सहरावत, साइका इशाक़, तनुजा कंवर और मेघना सिंह को ट्रैवलिंग रिज़र्व के रूप में इस दल में रखा गया है। 2022 में अपनी मेज़बानी के दौरान श्रीलंका को हराकर भारतीय टीम एशिया कप विजेता बनी थी और उन्हें अब श्रीलंका में इस ख़िताब का बचाव करना है।
कप्तान हरमनप्रीत कौर और उपकप्तान स्मृति मांधना की अगुवाई वाली इस मज़बूत बल्लेबाज़ी क्रम में शेफ़ाली वर्मा और जेमिमाह रॉड्रिग्स के साथ दयालन हेमलता को भी जगह मिली है, जिन्होंने हाल ही में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की थी। ऋचा घोष और उमा छेत्री टीम में दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं, जबकि पूजा वस्त्रकर और दीप्ति शर्मा क्रमशः तेज़ गेंदबाज़ी व स्पिन हरफ़नमौला की भूमिका अदा करेंगी।
तेज़ गेंदबाज़ी की कमान रेणुका सिंह और अरूंधति रेड्डी संभालेंगी, जबकि स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी लेग स्पिनर आशा शोभना, ऑफ़ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव के युवा कंधों पर होगी।
भारत इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 जुलाई को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से करेगा। इसके बाद उन्हें अपने ग्रुप मुक़ाबलों में UAE और नेपाल से भिड़ना है। सेमीफ़ाइनल और फ़ाइनल सहित सभी 15 मुक़ाबले दांबुला में खेले जाएंगे। अक्तूबर में बांग्लादेश में होने वाले T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए यह बहुत ही अहम टूर्नामेंट है।
भारतीय दल: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप कप्तान), शेफ़ाली वर्मा, दयालन हेमलता, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमाह रॉड्रिग्स, सजीवन सजना, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, राधा यादव, आशा शोभना, पूजा वस्त्रकर, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी
ट्रैवलिंग रिज़र्व: श्वेता सहरावत, साइका इशाक़, तनुजा कंवर, मेघना सिंह
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.