News

डब्ल्यूपीएल : मुंबई इंडियंस की कप्तान बनीं हरमनप्रीत

मुंबई ने हरमनप्रीत को ₹1.8 करोड़ में ख़रीदा था

मुंबई का पहला मैच गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ चार मार्च को है  Mumbai Indians

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के प्रथम संस्करण में मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है। उनके साथ टीम में नैट सीवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज और अमिलिया कर जैसे कुछ बड़े विदेशी नाम हैं।

Loading ...

टीम की मालिक नीता अंबानी ने एक प्रेस स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा, "राष्ट्रीय टीम की कप्तान के रूप में उन्होंने अपनी टीम को कई महत्वपूर्ण विजय दिलाई हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्य कोच शार्लोट एडवर्ड्स और गेंदबाज़ी कोच व मेंटॉर झूलन गोस्वामी के साथ मिलकर वह हमारी टीम को एक अलग ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगी।"

मुंबई ने हरमनप्रीत को ₹1.8 करोड़ में ख़रीदा था। उन्होंने हाल ही में साउथ अफ़्रीका में हुए टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को सेमीफ़ाइनल तक पहुंचाया था, वहीं 2020 के टी20 विश्व कप में भारतीय टीम फ़ाइनल तक पहुंची थी। वह विश्व की एकमात्र पुरुष या महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 150 टी20आई खेला है। रोहित शर्मा के नाम 148 टी20 दर्ज है। मुंबई का पहला मैच गुजरात जायंट्स के ख़िलाफ़ चार मार्च को है।

Harmanpreet KaurNat Sciver-BruntHayley MatthewsAmelia KerrIndiaWomen's Premier League