हरमनप्रीत : वर्ल्ड कप के मद्देनज़र WPL की भूमिका काफ़ी अहम होगी
हरमनप्रीत ने कहा कि लगातार क्रिकेट खेला जाना उन्हें एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर ख़ुशी देता है

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का मानना है कि WPL इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनज़र अहम भूमिका निभाएगा क्योंकि इस लीग से खिलाड़ियों को ख़ुद की लय तलाशने और टूर्नामेंट के बाद खाली समय में अपनी फ़िटनेस पर काम करने का अवसर मिलेगा। हरमनप्रीत पहली बार 50 ओवर के वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगी।
पांच टीमों वाली यह लीग चार शहरों 14 फ़रवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक खेली जाएगी जिसमें दो नॉकआउट और 20 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके बाद इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांच T20I और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ से पहले भारतीय खिलाड़ियों के पास तीन महीने का समय होगा।
भारत की कुछ खिलाड़ी इस समय चोट से उबर रही हैं और WPL उनके लिए मैच फ़िटनेस हासिल करने का एक ज़रिया हो सकता है।
मुंबई में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान हरमनप्रीत ने कहा, "मुझे लगता है कि WPL काफ़ी बड़ी भूमिका निभाएगा क्योंकि इस साल हमें वर्ल्ड कप भी खेलना है। इसके बाद हमें गैप मिलेगा जिस दौरान हम अपनी फ़िटनेस के स्तर को बढ़ा सकते हैं।"
2022 में न्यूज़ीलैंड में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के पिछले संस्करण में भारत मिताली राज की कप्तानी में सेमीफ़ाइनल में पहुंचने में नाकाम रहा था।
पिछले साल के अंत और इस साल की शुरुआत में भारत ने एक के बाद एक न्यूज़ीलैंड, वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ खेली। हरमनप्रीत से पूछा गया कि क्या लगातार खेली गई सीरीज़ से खिलाड़ियों को अपना वर्कलोड मैनेज करने में समस्या आई क्योंकि हरमनप्रीत ख़ुद आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीन वनडे मैच और वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ तीन में से दो T20 मैच में बाहर बैठीं। WPL में पूजा वस्त्रकर के खेलने की संभावना को परखने के लिए इस समय मुंबई इंडियंस उनकी चोट की निगरानी कर रही है। यास्तिका भाटिया, प्रिया पुनिया और श्रेयंका पाटिल भी चोट के चलते दिसंबर में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नहीं खेल पाई थीं।
हरमनप्रीत ने कहा, "चोट खेल का हिस्सा है और यह एक ऐसी चीज़ है जो हमारे नियंत्रण में नहीं है। लेकिन एक क्रिकेचर के तौर पर हम टूर्नामेंट मिस नहीं करना चाहते। लेकिन हमें लगातार क्रिकेट खेलने को मिल रहा है और इसे देखकर मैं एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर काफ़ी ख़ुश हूं। और पिछली सीरीज़ अच्छी रही और यह देखकर काफ़ी अच्छा लगा। कुछ युवा खिलाड़ियों को मौक़ा मिला और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया। यह सीज़न और यह साल काफ़ी उत्सुकता से भरा रहने वाला है क्योंकि इस साल वर्ल्ड कप है। उम्मीद करती हूं कि हम एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करेंगे और हम वो हर चीज़ करेंगे जो अच्छी क्रिकेट खेलने के लिए ज़रूरी है। "
विशाल दीक्षित ESPNcricinfo के सहायक एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.