News

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ वनडे सीरीज़ के लिए हैरी ब्रूक को इंग्लैंड दल के साथ जोड़ा गया

विश्व कप दल में दावेदारी पेश करने का उनके पास आख़िरी मौक़ा होगा

अभ्यास के दौरान अपनी बारी का इंतज़ार करते हैरी ब्रूक  Getty Images

इंग्लैंड के प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को विश्व कप दल के लिए दावेदारी पेश करने का एक और मौक़ा मिला है और उन्हें न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ चार मैचों की वनडे सीरीज़ में कवर के रूप में जगह दी गई है। इसके अलावा वह आयरलैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ का भी हिस्सा हैं, जिसमें इंग्लैंड ज़ैक क्रॉली की अगुवाई में अपनी दूसरे दर्जे की युवा टीम उतार रही है।

Loading ...

विश्व कप की शुरुआती 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिलने के बाद ब्रूक ने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पहले दो टी20आई में नाबाद 43 और 67 का स्कोर खड़ा किया। इसके पहले उन्होंने द हंड्रेड टूर्नामेंट में शतक भी लगाया था।

इंग्लैंड के प्रमुख कोच मैथ्यू मॉट ने इससे पहले कहा था कि विश्व कप के लिए जो 15-सदस्यीय नाम आईसीसी को दिए गए थे, वह बस एक तात्कालिक सूची था और उसमें बदलाव किया जा सकता है।

अगर ब्रूक को 15-सदस्यीय दल में शामिल किया जाता है, तो जेसन रॉय, डाविड मलान और लियम लिविंगस्टन में से किसी एक की जगह पर ख़तरा होगा। हालांकि इंग्लैंड प्रबंधन के लिए यह फ़ैसला उतना आसान भी नहीं होगा क्योंकि रॉय और मलान दोनों ने इस साल 2-2 वनडे शतक लगाए हैं, वहीं लिविंगस्टन आपको भारत में एक अतिरिक्त स्पिन विकल्प देते हैं। लेकिन यह भी सच्चाई है कि इन तीनों का हालिया फ़ॉर्म फ़िलहाल कुछ ख़ास नहीं रहा है।

 ESPNcricinfo Ltd

आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए क्रॉली को कप्तान और उनके टेस्ट सलामी जोड़ीदार बेन डकेट को उपकप्तान बनाया गया है। क्रॉली ऐशेज़ में इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे, इंग्लैंड टीम प्रबंधन उन्हें अब सीमित ओवर क्रिकेट में भी आजमना चाहती है। यह सीरीज़ 20 से 26 सितंबर के बीच खेला जाएगा।

Eआयरलैंड के ख़िलाफ़ इंग्लैंड दल: रेहान अहमद, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, ज़ैक क्रॉली (कप्तान), बेन डेकट (उपकप्तान), सैम हैन, विल जैक्स, क्रेग ओवर्टन, मैथ्यू पॉट्स, फ़िल साल्ट (विकेटकीपर), ल्यूक वुड, जेमी स्मिथ, जॉर्ज स्क्रिमशॉ

Harry BrookJason RoyDawid MalanLiam LivingstoneNew ZealandEnglandEngland vs New ZealandICC Cricket World CupNew Zealand tour of England