हैरी ब्रूक बने सीमित ओवरों में इंग्लैंड के नए कप्तान
ब्रूक बतौर सफ़ेद गेंद कप्तान जॉस बटलर की जगह लेंगे जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफ़ी के बाद कप्तानी से इस्तीफ़ा दे दिया था

चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 में इंग्लैंड के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते जॉस बटलर द्वारा सफ़ेद गेंद कप्तानी छोड़े जाने के बाद हैरी ब्रूक को इंग्लैंड का नया सफ़ेद गेंद कप्तान नियुक्त किया गया है।
26 वर्षीय ब्रूक पिछले एक साल से सफ़ेद गेंद क्रिकेट में इंग्लैंड के उपकप्तान की भूमिका में थे और पिछले साल सितंबर में बटलर की अनुपस्थिति में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड का नेतृत्व भी किया था। बतौर पूर्णकालिक कप्तान वह पहली बार मई के अंत में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ घर पर खेली जाने वाली T20 और वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड की अगुवाई करेंगे।
ब्रूक ने कहा, "यह मेरे लिए गर्व की बात है। मैं बचपन से ही यॉर्कशायर को लीड करने, इंग्लैंड के लिए खेलने और एक दिन इंग्लैंड की कप्तानी करने के बारे में सोचा करता था और अब यह मौक़ा मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। इसका श्रेय मेरे परिवार और कोचों को जाता है, उनके बिना मैं आज यहां नहीं होता।"
2022 में अपने डेब्यू के बाद से ही तमाम प्रारूप में ब्रूक इंग्लैंड की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। टेस्ट में वह जो रूट के बाद रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। पिछले साल मुल्तान में उन्होंने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 317 रनों की पारी भी खेली थी।
ब्रूक इस सीज़न IPL में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे लेकिन उन्होंने इंग्लैंड के आगामी 12 महीनों में व्यस्त कार्यक्रम का हवाला देते हुए अपना नाम वापस ले लिया। इंग्लैंड को भारत और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ खेलनी है और अगले साल फ़रवरी महीने में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होने वाला है।
ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए अब तक 26 वनडे में 34 की औसत से 826 रन बनाए हैं। 44 T20I में उन्होंने 28.50 की औसत से रन बनाए हैं जिसमें 81 नाबाद उनका सर्वश्रेष्ठ है। ऑस्ट्रेलिया में 2022 का T20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दल का भी वह हिस्सा थे।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.