News

भारत टेस्ट दौरे से बाहर हुए हैरी ब्रूक

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट श्रृंखला से ब्रूक के बाहर होने की पुष्टि की है

नेट्स में अभ्यास करते ब्रूक  Getty Images

इंग्लैंड टीम के युवा बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक भारत टेस्ट दौरे से बाहर हो गए हैं। ब्रूक निजी कारणों के चलते जल्द ही स्वदेश लौटेंगे। हालांकि अभी ब्रूक के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई है।

Loading ...

ख़ुद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट श्रृंखला से ब्रूक के बाहर होने की पुष्टि की है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि ब्रूक निजी कारणों के चलते तत्काल प्रभाव से स्वदेश लौटेंगे और भारत नहीं लौट पाएंगे। ECB ने अपने और ब्रूक के परिवार के हवाले से इस समय ब्रूक और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने की भी मांग की है।

भारतीय सरज़मीं पर इंग्लैंड को पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। इंग्लैंड की टीम रविवार को ही हैदराबाद पहुंचने वाली थी। लेकिन ब्रूक अब उस दल का हिस्सा नहीं होंगे। सीरीज़ का पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाना है। इंग्लैंड ने आख़िरी बार भारत में टेस्ट सीरीज़ 2012-13 में जीती थी जोकि घर पर भारतीय टीम की अंतिम टेस्ट सीरीज़ हार भी थी।

ब्रूक का बाहर होना इंग्लैंड के लिए बड़ा झटका है। हालांकि ESPNcricinfo को पता चला है कि वह दौरे के अंतिम चरण में वापस आ सकता हैं। ब्रूक को ऐशेज़ में नंबर तीन पर प्रमोट किया गया था। ब्रूक की अनुपस्थिति का मतलब है कि इंग्लैंड को अपने मध्य क्रम पर दोबारा विचार करना होगा। इंग्लैंड जॉनी बेयरस्टो को एक बार फिर विशेषज्ञ बल्लेबाज़ की ज़िम्मेदारी दे सकती है।

इंग्लैंड सोमवार को हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अभ्यास करेगी। इससे पहले, पिछले दस दिनों से इंग्लैंड का दल अबू धाबी में था।

Harry BrookIndiaEnglandEngland tour of India