ICC आचार संहिता के उल्लंघन के लिए राणा को मिला एक डिमेरिट अंक
राणा को ICC आचार संहिता के लेवल एक का दोषी पाया गया है

रांची वनडे के दौरान ICC की आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के लिए भारतीय तेज़ गेंदबाज़ हर्षित राणा के खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया है। राणा ने साउथ अफ़्रीका के बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस के आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया था जिसके चलते राणा के ख़िलाफ़ यह अनुशासनात्मक करते हुए ICC ने उन्हें फ़टकार लगाई है।
ICC द्वारा जारी मीडिया रिलीज़ में कहा गया है कि राणा को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी कर्मियों से संबंधित ICC की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। जो "किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बल्लेबाज़ के आउट होने पर अपमानजनक भाषा, कार्य या हावभाव का प्रयोग करने या बल्लेबाज़ की आक्रामक प्रतिक्रिया को भड़काने से संबंधित है।"
यह घटना साउथ अफ़्रीका की पारी के 22वें ओवर के दौरान हुई थी जब राणा ने ब्रेविस का शिकार किया था। राणा ने मैच रेफ़री रिची रिचर्ड्सन द्वारा प्रस्तावित दण्ड को स्वीकार कर लिया जिसके परिणामस्वरूप इस मामले की औपचारिक सुनवाई की ज़रूरत नहीं पड़ी।
यह 24 महीने की अवधि में राणा का यह पहला अपराध था इसलिए उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया।
लेवल 1 का उल्लंघन करने पर न्यूनतम सज़ा के रूप में औपचारिक फ़टकार लगाने का प्रावधान है जबकि इसमें अधिकतम सज़ा के रूप में मैच फ़ीस में 50 फ़ीसदी कटौती के साथ खाते में एक या दो डिमेरिट अंक जोड़ा जा सकता है।
इस समय भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच वनडे सीरीज़ जारी है, जिसमें भारत 1-0 से आगे है। रांची वनडे में भारत ने साउथ अफ़्रीका को 17 रनों से शिकस्त दी थी। जबकि सीरीज़ का दूसरा वनडे बुधवार को रायपुर में खेला जा रहा है।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.