हरियाणा बनाम मुंबई रणजी क्वार्टर फ़ाइनल कोलकाता शिफ़्ट
मुंबई टीम के लाहली के लिए उड़ान भरने के एक दिन पहले बोर्ड को बदलाव के बारे में सूचित किया गया

रणजी ट्रॉफ़ी क्वार्टर फ़ाइनल के लिए मुंबई की रवानगी में देरी हो गई है क्योंकि उन्हें BCCI द्वारा आयोजन स्थल में देर से बदलाव की सूचना दी गई। टीम को बुधवार सुबह 5 फ़रवरी लाहली पहुंचना था, जहां उन्हें शुक्रवार से हरियाणा से खेलना था। यह मैच अब कोलकाता में शिफ़्ट कर दिया गया है।
मंगलवार शाम को बोर्ड द्वारा सूचित किए जाने के बाद मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) अब टीम के लिए ज़ल्द से ज़ल्द कोलकाता के लिए उड़ान भरने की व्यवस्था करना चाहता है। इस मामले ने मेज़बान हरियाणा को भी आश्चर्यचकित कर दिया है क्योंकि BCCI ने देर से बदलाव के लिए कोई कारण नहीं बताया है।
मुंबई की तरह हरियाणा के भी बुधवार देर रात कोलकाता पहुंचने की उम्मीद है। ESPNcricinfo को पता चला है कि लाहली में मौसम पिछले कुछ दिनों से साफ़ है और एसोसिएशन को बंसी लाल स्टेडियम में मैच की मेज़बानी करने का भरोसा था, जिसने इस सीज़न में अपने सभी तीन घरेलू मैचों की मेज़बानी की थी।
ESPNcricinfo ने इस मामले में हरियाणा क्रिकेट संघ के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कमेंट करने से मना कर दिया।
हरियाणा की तरह, जम्मू-कश्मीर को भी घरेलू मैदान पर खेलने का फ़ायदा नहीं मिलेगा क्योंकि केरल के ख़िलाफ़ क्वार्टर फ़ाइनल जम्मू से पुणे के स्टेडियम में शिफ़्ट कर दिया गया है। हालांकि, लाहली के विपरीत, पता चला है कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) कड़ी सर्दियों की स्थिति के कारण मैदान की स्थिति को लेकर चिंतित था और उसने BCCI को इसके बारे में बता दिया था।
JKCA मुंबई या अहमदाबाद में इस मैच की मेज़बानी करने का इच्छुक था, लेकिन ये दोनों जगह उपलब्ध नहीं थे, जिसके बाद मैच को पुणे में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
अन्य दो नॉकआउट मैच : विदर्भ बनाम तमिलनाडु और सौराष्ट्र बनाम गुजरात तय नियमानुसार क्रमशः नागपुर (सिविल लाइंस स्टेडियम) और राजकोट (निरंजन शाह स्टेडियम) में खेले जाएंगे, जहां ग्रुप में शीर्ष रहने वाली टीम मेज़बानी करती है।
सात मैचों में छह आउटराइट जीत के कारण विदर्भ के 40 अंक इस सीज़न में ग्रुप चरण में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक हैं। इस बीच, गुजरात के पास जम्मू-कश्मीर के 35 अंकों के बाद तीसरे सबसे अधिक अंक (32) हैं।
शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं।
Read in App
Elevate your reading experience on ESPNcricinfo App.